Indian Player's Retired in 2024: भारत के महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया। अश्विन भारत के महान स्पिनरों में से एक हैं। वह दिग्गज अनिल कुंबले के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं। अश्विन ने टेस्ट में 537 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 765 विकेट दर्ज हैं। इस मामले में अश्विन विश्व क्रिकेट के टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 2024 में अश्विन के अलावा 5 अन्य खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट से संन्यास लिया।  

बड़े नाम जिन्होंने छोड़ा क्रिकेट 
साल 2024 खत्म होने वाला है। अश्विन उन भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इस साल क्रिकेट से संन्यास लिया है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्होंने प्रारुप विशेष में ही क्रिकेट छोड़ा है। टीम इंडिया के टी-20 विश्वकप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने एक साथ टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। इससे पहले शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने भी उनसे पहले क्रिकेट को अलविदा किया था। 

इसे भी पढ़ें: कोहली और गंभीर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, जानिए अश्विन के संन्यास पर और किसने क्या कहा?

अश्विन का क्रिकेट करियर 
आर. अश्विन ने अपने क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय करियर में 106 टेस्ट खेले, जिसमें 24 के औसत से उनके नाम 537 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट में उन्होंने 37 बार 5 विकेट लिए हैं। जबकि 8 बार 10 विकेट चटकाए हैं। वहीं, वनडे में अश्विन ने 116 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4.93 की इकोनामी से 156 विकेट लिए। टी-20 करियर में अश्विन ने 65 मैचों में 72 विकेट लिए हैं।     

इन खिलाड़ियों ने भी लिया संन्यास  
बड़े नामों के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी 2024 में क्रिकेट छोड़ा है। इनमें तेज गेंदबाज अंकित राजपूत, तेज गेंदबाज वरुण एरोन, बल्लेबाज मनोज तिवारी, विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ तिवारी, तेज गेंदबाज सिद्वार्थ कौल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, बल्लेबाज केदार जाधव, तेज गेंदबाज बरिंदर सरन, तेज गेंदबाज धवन कुलकर्णी शामिल हैं।