Champions Trophy 2025: 8 साल के अंतराल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी होने जा रही। टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से होगा। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान की नापाक करतूत की वजह से विवाद खड़ा हो गया। पाकिस्तान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सभी 8 टीमों के झंडे लगाए गए, लेकिन भारतीय तिरंगा गायब था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्रिकेट फैंस भड़क गए। 

भारतीय तिरंगा लाहौर और कराची के स्टेडियम की छत पर क्यों नहीं लगाया गया, इसे लेकर पीसीबी की तरफ से कोई जानकारी नहीं सामने आई है।

भारत का झंडा क्यों नहीं था शामिल?
गद्दाफी स्टेडियम में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान जब फैंस ने भारतीय झंडे की गैरमौजूदगी देखी तो कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। माना जा रहा है कि यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से BCCI के उस फैसले का जवाब हो सकता है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था।

भारत सरकार से मंजूरी न मिलने के कारण, बीसीसीआई ने आईसीसी के साथ चर्चा के बाद 'हाइब्रिड मॉडल' पर रजामंदी जताई थी। इसके तहत भारतीय टीम पाकिस्तान के बजाय दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के अपने लीग स्टेज के मैच खेलेगी। पाकिस्तान ने पहले इस फैसले का विरोध किया था और यहां तक कि टूर्नामेंट से हटने की धमकी भी दी थी, लेकिन बाद में दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति बन गई। हालांकि, सेमीफाइनल और फाइनल का स्थान तभी तय होगा जब भारत नॉकआउट राउंड में पहुंचेगा।

चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है। 

टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को ग्रुप-ए में रखा गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान ग्रुप-बी का हिस्सा हैं। ग्रुप बी की शुरुआत 21 फरवरी को कराची में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के मुकाबले से होगी।

यह पहला मौका नहीं है जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर विवाद हुआ हो। हालांकि, फैंस अब टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबलों का इंतजार कर रहे हैं, खासकर भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली टक्कर का।