IND vs AUS Playing 11 In Boxing day test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। दोनों टीमों की नजर बढ़त लेने पर है। ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट में प्लेइंग-11 और भी अहम हो जाता है। मेलबर्न में टेस्ट के दौरान तापमान 40 डिग्री के ऊपर जा सकता है। ऐसे में विकेट के टूटने की संभावना है। ऐसे में सवाल ये है कि इस टेस्ट में भारत एक ही स्पिनर के साथ जाएगा या दो खेल सकते हैं। 

वैसे, मेलबर्न टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने दो स्पिनर के साथ उतरने की बात से इनकार नहीं किया है। मेलबर्न में भारत ने जिस विकेटों पर अभ्यास किया, वो दोहरे उछाल वाली या धीमी विकेट थीं जबकि पिच क्यूरेटर ने मेलबर्न में तेज गेंदबाजों की मददगार विकेट की बात की है। वैसे, यहां तीसरे दिन के बाद से विकेट थोड़ा धीमा हो जाता है और असमान उछाल भी होता है। ऐसे में भारत 2 स्पिनर के साथ उतर भी सकता है। 

यह भी पढ़ें'कौन कहां खेलेगा, इसकी चिंता न करें...' रोहित शर्मा ने सबकी बोलती की बंद, कोहली पर मचे हो-हल्ले पर भी दो टूक

भारत 2 स्पिनर के साथ भी खेल सकता
रोहित ने मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फेंस में कहा, 'इन कंडीशंस में सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 बनाने के लिए हमें जो कुछ भी करना होगा, हम करेंगे- चाहे वह अतिरिक्त स्पिनर के साथ खेलना हो या नहीं।' अगर कप्तान रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर दूसरे स्पिनर को चुनने की स्वीकृति देते हैं तो यह ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर होंगे, जो रवींद्र जडेजा के जोड़ीदार होंगे क्योंकि रविचंद्रन अश्विन ब्रिसबेन टेस्ट के बाद संन्यास ले चुके हैं। 

भारत ने अश्विन के स्थान पर अनकैप्ड ऑलराउंडर तनुष कोटियन को शामिल किया है, जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करते हैं। घरेलू क्रिकेट में उनकी गिनती शीर्ष ऑफ स्पिनर के रूप में होती है। हालांकि, इतने हाई प्रोफाइल मैच में उनका खेलना मुश्किल दिख रहा। अगर भारत दूसरे स्पिनर के साथ नहीं जाता है तो फिर नीतीश कुमार रेड्डी का खेलना तय है। 

19 साल का ऑस्ट्रेलियाई बैटर करेगा बॉक्सिंग-डे टेस्ट में डेब्यू, टीम इंडिया की बड़ी टेंशन हो सकती दूर

भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा
भारत पिछला टेस्ट भी 3 तेज गेंदबाजों के साथ खेला था और अगर मेलबर्न में दूसरा स्पिनर नहीं खेलता है तो चौथे पेसर के रूप में नीतीश रेड्डी ही खेलेंगे। भारत के साथ मुश्किल ये है कि जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी कोई गेंदबाज दूसरे छोर से असरदार नहीं रहा। मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और आकाश दीप ने टुकड़ों में अच्छी गेंदबाजी की। इसी कारण से भारत शुरुआती विकेट लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर ब्रिसबेन और एडिलेड में शिकंजा नहीं कस पाया था। ऐसे में भारत मेलबर्न में अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने का जोखिम ले सकता है और 4 पेसर्स के साथ उतर सकता है। 

कृष्णा को चौथे सीमर के रूप में खिलाया जा सकता
भारत अगर 4 तेज गेंदबाज के साथ उतरता है तो फिर नीतीश रेड्डी के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता। बीते 3 साल में मेलबर्न में तेज गेंदबाजों के लिए 80 और स्पिन गेंदबाजों के लिए केवल 14 विकेट लिए हैं। ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 75 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिराने के बाद जिस तरह बीच के ओवर में भारत के हाथ से मैच फिसला, तब बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने भी कहा था कि हमें 30 से 50 ओवर के बीच बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है। कसी के साथ किफायती गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीम को दबाव में रखा जा सकता है। 

प्रसिद्ध, सीम बॉलिंग के अनुकूल पिच के विशेषज्ञ होने के कारण ऐसा करने में सक्षम हो सकते हैं। उन्होंने पिछले महीने इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 50 रन देकर 4 और 37 रन देकर 2 विकेट लिए थे। अब देखना होगा कि भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी को कमजोर करके 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का जोखिम लेती है या नहीं। 

India's Probable Playing 11 for boxing day test: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी/ प्रसिद्ध कृष्णा/वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप।