IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 के रिंटेशन फाइनल होने में अब महज कुछ घंटों का वक्त ही बचा है। वहीं 2024 के सीजन में आखिर के समय मिरेकल वाली रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू के रिटेंशन सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू विराट कोहली के टॉप रिटेंशन में शामिल होंगे। कोहली ने 2021 में आरसीबी की कप्तानी छोड़ी दी थी। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया गया था, लेकिन अगले सीजन में एक बार फिर से विराट कोहली टीम की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं।  

अगर विराट कोहली वर्तमान में विराट कोहली 15 करोड़ पर हैं और अगर उन्हें पहला रिटेंशन मिलता है, तो कोहली 3 करोड़ और कमाएँगे। ऐसे में टीम उन्हें सबसे ज्यादा 18 करोड़ में रिटेन करने जा रही है। हालांकि, फ्रेंचाइज़ी को उम्मीद होगी कि वह मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करके एक बार फिर कीमत को सही साबित कर पाएंगे।

आरसीबी को विराट कोहली को 18 करोड़ में क्यों रिटेन करना चाहिए?
यकीनन आरसीबी की टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ी, विराट कोहली सबसे ज़्यादा रिटेंशन कीमत के हकदार हैं। वह टीम के प्रति एक वफ़ादार ग्राहक रहे हैं और पिछले 16 सालों से उन्होंने अपना खून-पसीना बहाया है। कोहली टीम की कप्तानी भी करेंगे और उस अतिरिक्त बोझ के साथ, वह शीर्ष पुरस्कार राशि के हकदार हैं।

विराट कोहली का आईपीएल करियर 
RCB ने 2008 में एक युवा खिलाड़ी पर भरोसा दिखाया और उसे अपनी टीम में शामिल किया। बाकी सब इतिहास है क्योंकि कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और RCB टीम के साथ यादें बनाईं। 2013 में उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया और सुपरस्टार बल्लेबाज ने 2016 में RCB को अपने तीसरे आईपीएल फाइनल में पहुंचाया, हालांकि, वे SRH से हार गए। उसी सीज़न में कोहली ने इतिहास रच दिया और 4 शतकों के साथ 973 रन बनाए। 2021 सीजन के बाद कोहली ने कप्तानी छोड़ दी और फाफ डु प्लेसिस को कमान सौंप दी। दिग्गज बल्लेबाज आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 252 मैचों में 8004 रन बनाए हैं।