Pakistan vs new Zealand 1st T20: न्यूजीलैंड ने 5 टी20 की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 91 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने 1 विकेट गंवाकर 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
पाकिस्तान की टीम इस मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना उतरी थी और कप्तान भी नया था। लेकिन, इसके बावजूद पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन फीका रहा और सलमान आगा की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम 91 रन पर ढेर हो गई। ये पाकिस्तान का न्यूजीलैंड में टी20 में सबसे छोटा स्कोर है और टी20 में पांचवां सबसे कम।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी। शून्य के स्कोर पर ही दोनों ओपनर मोहम्मद हारिस और हसन नवाज बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद इरफान खान 1 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान ने 1 रन में ही 3 विकेट गंवा दिए थे। ये दूसरा मौका था, जब टी20 में पाकिस्तानी ओपनर्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
इसके बाद टिम रॉबिन्सन ने बैकवर्ड पॉइंट पर शादाब खान का शानदार कैच लपक चैंपियंस ट्रॉफी में ग्लेन फिलिप्स के लिए कैच की यादें ताजा करा दी। ये जैमिसन का तीसरा विकेट था। पावरप्ले में पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 14 रन था। इसके बाद सलमान आगा और खुशदिल शाह ने अपनी किस्मत आजमाई। शाह भी जल्दी आउट हो सकते थे लेकिन टिम सिफर्ट ने कप्तान माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिय़ा था। इसके बाद डेरिल मिचेल ने भी सलमान आगा का कैच छोड़ा।
सलमान आगा और खुशदिल ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और किसी तरह पाकिस्तान का स्कोर 91 रन तक पहुंचाया। शाह ने 32 और आगा ने 18 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी ने 4 और काइल जैमिसन ने तीन विकेट लिए। ईश सोढ़ी के हाथ 2 विकेट आए।
न्य़ूजीलैंड के लिए य़े लक्ष्य मामूली साबित हुआ। पहला ओवर देखने के बाद टिम सिफर्ट ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी। इसका फायदा ये हुआ कि न्यूजीलैंड ने 5.5 ओवर में ही 53 रन जोड़ लिए थे। इसी स्कोर पर अबरार अहमद ने सिफर्ट (44) को आउट किया। सिफर्ट ने 29 गेंद में 44 रन ठोके। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का मारा। इसके बाद फिन ऐलन (29)* और टिम रॉबिन्सन (18)* ने जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।