Logo
ind vs aus 4th test: मेलबर्न टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। सोमवार को इस टेस्ट का आखिरी दिन है और अगर भारत को जीत दर्ज करनी है तो फिर इस मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज करना होगा। चौथे दिन बुमराह की एक नो बॉल टीम इंडिया पर भारी न पड़ जाए।

ind vs aus 4th test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में अगर टीम इंडिया की वापसी हुई है तो उसमें जसप्रीत बुमराह का बड़ा हाथ है। उन्होंने दूसरी पारी में एक समय ऑस्ट्रेलिया के 11 रन के भीतर 3 विकेट गंवाकर भारत के भी इस मैच में जीत की थोड़ी ही सही मगर उम्मीद जरूर जगा दी थी। लेकिन, उनसे आखिरी के ओवरों में कुछ ऐसी गलती हुई जिसका खामियाजा टीम इंडिया को उठाना पड़ सकता है। बुमराह ने एक नो-बॉल फेंकी, जिसने 7 साल पुराने घाव को एक तरह से हरा कर दिया।

अब इस बात का डर है कि कहीं टीम इंडिया को बुमराह की एक नो बॉल भारी न पड़ जाए। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन अपनी लीड 333 रन कर ली है। सोमवार को मैच का पांचवां और आखिरी दिन है। अगर भारत को ये टेस्ट जीतना है तो फिर इस मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज करना होगा। क्योंकि यहां टेस्ट में सबसे सफल रन चेज 332 रन है, जो 1928 में इंग्लैंड ने 332 रन चेज किया था। भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की लीड इस स्कोर के पार जा चुकी है यानी भारत को अगर यहां जीत हासिल करनी है तो फिर 96 साल का इतिहास बदलना होगा।

ind vs aus 4th test: मेलबर्न में टेस्ट में सबसे सफल रन चेज कितना है? भारत का कैसा है MCG में रिकॉर्ड

बुमराह की नो-बॉल फिर न पड़ जाए भारी
भारत पर इतने बड़े लक्ष्य का शायद दबाव नहीं होता अगर मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन आखिरी ओवर में बुमराह से एक गलती नहीं होती। बुमराह के इस ओवर की चौथी गेंद पर नाथन लायन ने शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले का मोटा किनारा लेकर स्लिप की तरफ गई। केएल राहुल हाथ से तो नहीं बल्कि पैरों से गेंद को दबोचने में सफल रहे और टीम इंडिया ने राहत की सांस ली कि चलो ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी खत्म हुई। लेकिन, भारतीय टीम इस विकेट का जश्न मना पाती, उससे पहले ही अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दे दिया। भारतीय टीम की स्थिति काटो तो खून नहीं जैसी हो गई। लेकिन, तब तक तीर कमान से निकल चुका था। 

भारत को मेलबर्न में जीत के लिए इतिहास बदलना होगा
अब पांचवें दिन भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया को जल्दी आउट करने का एक मनोवैज्ञानिक दबाव होगा। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब बुमराह की एक नो बॉल भारतीय टीम को भारी पड़ी है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल शायद ही कोई भूला होगा जबकि पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था। उस मुकाबले में भी बुमराह की नो बॉल के कारण फखर जमां को जीवनदान मिला था। उसके बाद जमां ने न सिर्फ शतक ठोका बल्कि पाकिस्तान ने 350 रन से अधिक का विशाल स्कोर खड़ा किया था और भारत वो मैच के साथ चैंपियंस टॉफी भी गंवा बैठा था। वैसे, भारत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिसबेन में 329 रन का लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की थी। अब भारत को मेलबर्न में भी वही इतिहास दोहराना होगा। 

5379487