Joe Root 6th Double Century: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में दोहरा शतक ठोक इतिहास रच दिया। रूट ने मुल्तान टेस्ट के चौथे दिन पहले सेशन में अपना दोहरा शतक पूरा किया। ये रूट का टेस्ट क्रिकेट में छठा दोहरा शतक है। रूट अब इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ़ वॉली हैमंड (7) हैं।
इतना ही नहीं, इस दोहरे शतक के साथ ही रूट इंग्लैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने वाले पहले बैटर बन गए। सबसे कम पारियों में 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में रूट चौथे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली पहले पायदान पर हैं। उन्होंने 417 पारियों में 20 हजार रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 453, ब्रायन लारा ने 453 और जो रूट ने 458 पारियों में इतने रन पूरे किए हैं। रिकी पोंटिंग ने 464 पारियों में 20 हजार रन का आंकड़ा पार किया है।
176 रन से आगे खेलते हुए रूट ने 305 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। उनकी पारी में सिर्फ़ 14 चौके शामिल थे, जो ये दिखाता है कि बैजबॉल के दौर में भी उन्होंने बिल्कुल खालिस रेड बॉल क्रिकेट के अंदाज में बल्लेबाजी की। रूट का टेस्ट क्रिकेट में छठा दोहरा शतक है। उन्होंने राहुल द्रविड़, एलेस्टेयर कुक और ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने शानदार करियर में 5 दोहरे शतक बनाए थे।
6 दोहरे शतक तक पहुंचने के साथ रूट अब सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग, मार्वन अटापट्टू, केन विलियमसन, जावेद मियांदाद और यूनिस खान जैसे दिग्गजों के एलीट क्लब में शामिल हो गए।