harshit rana Concussion controversy: भारत ने इंग्लैंड को पुणे में खेले गए चौथे टी20 में 15 रन से हराकर टी20 सीरीज जीत ली। इस मैच में शिवम दुबे के चोटिल होने की वजह से हर्षित राणा को उनके कन्कशन सब्सिट्यूट के तौर पर उतारा गया था। अब इसे लेकर बवाल हो रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस पर भड़के हुए हैं। उन्होंने मैच हारने के बाद जमकर इस फैसले पर भड़ास निकाली। उन्होंने भारत पर नियम का गलत इस्तेमाल कर मैच जीतने का आरोप तक लगा दिया।
मैच में बतौर कन्कशन सब्सिट्यूट उतरे हर्षित राणा ने 3 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम रोल निभाया था। लेकिन, इसे जोस बटलर ने लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं माना। उस समय मैच में कॉमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन और निक नाइट ने भी शिवम दुबे के स्थान पर हर्षित को कन्कशन के तौर पर उतारने को गलत बताया।
बता दें कि शिवम को बल्लेबाजी के दौरान जेमी ओवरटन की बाउंसर से हेलमेट पर चोट लगी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने उन्हें रिप्लेस किया था। यह समान बदलाव नहीं था जैसा कि कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तहत होता है। नियम के मुताबिक जो खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर जाता है, उसकी जगह वैसे ही खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है। हर्षित तेज गेंदबाज हैं जबकि शिवम दुबे ऑलराउंडर हैं। हर्षित 140 से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं जबकि शिवम की रफ्तार उनसे काफी कम है। यही बात इंग्लैंड के कप्तान के गले नहीं उतरी और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर तंज भी कसा।
जोस बटलर ने भारत की 15 रन की जीत के बाद कहा,'यह लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है। हम इससे सहमत नहीं हैं। या तो शिवम दुबे की गेंदबाजी की रफ्तार 25 मील प्रति घंटे बढ़ गई हो या हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है। यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस निर्णय से असहमत हैं।'
बटलर ने आगे कहा, 'हमारे साथ कोई परामर्श नहीं किया गया। जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं यही सोच रहा था-हर्षित को किसकी जगह पर रखा गया है? उन्होंने कहा कि वह कन्कशन रिप्लेसमेंट है, जिससे मैं स्पष्ट रूप से असहमत था। यह एक जैसा रिप्लेसमेंट नहीं है। उन्होंने कहा कि मैच रेफरी ने फैसला लिया था। इसमें या इसके किसी भी हिस्से में हमारी कोई भूमिका नहीं थी। लेकिन हम इस बारे में स्पष्टता पाने के लिए जवागल [श्रीनाथ] से कुछ सवाल पूछेंगे।'