kane williamson Bizarre dismissal: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हैमिल्टन में टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा। इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले दिन ही न्यूजीलैंड के बैटर केन विलियमसन बड़े अजीबोगरीब ढंग से आउट हुए। इसका वीडियो वायरल हो रहा। जिसने भी ये वीडियो देखा, वो यही सोच रहा होगा कि ऐसे भी कोई आउट होता है क्या। 

केन विलियमसन 44 रन पर खेल रहे थे और न्यूजीलैंड की पारी का 59वां ओवर मैथ्यू पॉट्स डाल रहे थे। उनके इस ओवर की एक गेंद को विलियमसन ने हल्के हाथों से खेला। लेकिन, गेंद एक बाउंस लेकर सीधा विकेट की तऱफ चली गई। आनन-फानन में विलियमसन ने गेंद को विकेट से टकराने से रोकने के लिए पैरों का इस्तेमाल किया। लेकिन यहीं उनसे गलती हो गई और गेंद उनके पैरों से टकराकर सीधे स्टम्प्स पर जा लगी और बेल्स गिर गईं। इस तरह विलियमसन ने अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार ली। 

इसके बाद विलियमसन कुछ देर क्रीज पर ही खड़े रहे। उन्हें भी मानो ये यकीन नहीं हो रहा था कि वो बोल्ड हो गए। लेकिन उनके पास अफसोस के अलावा कुछ नहीं बचा। बड़े मायूस होकर विलियमसन को पवेलियन लौटना पड़ा। अगर विलियमसन ने पैरों का इस्तेमाल नहीं किया होता तो शायद वो बच भी सकते थे। खैर, उनकी किस्मत को कुछ और मंजूर था और विलियमसन को लौटना पड़ा। विलियमसन ने 87 गेंद में 44 रन बनाए। 

फिर भी, कीवी टीम ने पहले दिन 315/9 के सम्मानजनक स्कोर पर समाप्त किया। कप्तान टॉम लैथम (63) के अर्धशतक और पहले दिन देर से मिशेल सेंटनर के 50 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने यह स्कोर बनाया। विलियमसन और विल यंग (42) ने भी उपयोगी योगदान दिया। पोट्स ने अपनी ओर से तीन विकेट लिए, जबकि गस एटकिंसन ने भी तीन विकेट लिए। एटकिंसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने पहले वर्ष में 50 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए।ब्राइडन कार्स ने दो विकेट लिए, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने एक विकेट लिया।