Lockie Ferguson Champions trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से एक दिन पहले न्यूजीलैंड को करारा झटका लगा। टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह काइल जैमीसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। न्यूजीलैंड अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेलेगा।
फर्ग्यूसन को यह हैमस्ट्रिंग इंजरी इसी महीने ILT20 टूर्नामेंट में लगी थी, जब वह डेजर्ट वाइपर्स के लिए खेल रहे थे। चोट के चलते वह टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद पाकिस्तान में हुई ट्राई-सीरीज़ का भी वो हिस्सा नहीं रहे थे। हालांकि, उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ एक वॉर्म-अप मैच में 3 ओवर फेंके थे, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। मंगलवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
खिलाड़ियों की चोट से न्यूजीलैंड परेशान
फर्ग्यूसन इस हफ्ते चोटिल होने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले बेन सियर्स भी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बाहर हो चुके। अब टीम में सिर्फ मैट हेनरी ही एकमात्र अनुभवी तेज गेंदबाज बचे हैं। जैमीसन के अलावा विलियम ओ'रूर्के, जैकब डफी और नाथन स्मिथ जैसे युवा तेज गेंदबाज टीम में शामिल हैं, जिनका वनडे अनुभव कम है।
30 साल के काइल जैमीसन ने हाल ही में कमर की चोट से उबरकर वापसी की है। उन्होंने पिछले साल 10 महीने तक क्रिकेट से ब्रेक लिया था और पिछली बार सितंबर 2023 में वनडे मैच खेला था। हालांकि, हाल के प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने वापसी की है। सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने 12 पारियों में 14 विकेट झटके थे। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर कैंटरबरी फाइनल में पहुंचा था। जैमीसन इस साल पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए भी खेलते नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी
न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा। टीम ने हाल ही में कराची में ट्राई-सीरीज फाइनल जीता था, जहां उनकी बैटिंग गहराई और ऑलराउंडर्स ने अहम भूमिका निभाई थी। ग्रुप-ए में शामिल न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला 21 फरवरी को पाकिस्तान से है। इसके बाद 24 फरवरी को बांग्लादेश और 2 मार्च को भारत से कीवी टीम की टक्कर होगी। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।