LSG Retention: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है। इनमें केएल राहुल का नाम नहीं है। जबकि कैरेबियाई धाकड़ बैटर निकोलस, तेज गेंदबाज मयंक यादव, रवि बिश्नोई को फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है। 

फिर किसे मिलेगी कप्तानी 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल को रिटेन नहीं करने की स्थिति में एलएसजी कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन को टीम का कप्तान बना सकती है। फ्रेंचाइजी निकोलस पर विश्वास कर रही है। पिछले सीजन में पूरन ने लखनऊ के लिए शानदार बैटिंग की थी। निकोलस पूरन को 2023 के सीजन में 16 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। सीजन में सबसे ज्यादा रुपए पाने के मामले में पूरन टॉप खिलाड़ियों में शुमार हो गए थे। 

इसे भी पढ़ें: मयंक यादव पर करोड़ों में होगी 'पैसों की बारिश'! कमबख्त चोट पीछा नहीं छोड़ रही

निकोलस पूरन ने 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था। पहली बार मुंबई ने उन्हें 30 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा था। वहीं, 2024 सीजन में वह 16 करोड़ रुपए तक पहुंच गए, जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीदा। उन्हें खरीदने के लिए लखनऊ और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच  कड़ा मुकाबला हुआ था। निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई के अलावा युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान और आयुष बडोनी को भी फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है।  

राहुल से मोहभंग क्यों 
फ्रेंचाइजी ओनर संजीव गोयनिका और केएल राहुल के बीच 2024 सीजन का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें देखा जा रहा था कि लखनऊ की हार के बाद संजीव गोयनिका, कप्तान राहुल पर भड़क गए थे। गोयनिका और राहुल के वीडियो ने काफी सुर्खियां बंटोरी थी। इसके बाद से माना जा रहा था कि एलएसजी अगले सीजन में केएल राहुल पर दांव नहीं लगाएगी।