lucy hamilton WBBL Record : ऑस्ट्रलिया में जारी वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL) का 30वां मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेला गया। इस मैच को हीट ने 6 विकेट से जीता। इस मैच में हीट की युवा पेसर लूसी हैमिल्टन ने इतिहास रच दिया। 18 साल की लूसी ने अपने कोटे के 4 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट झटके। वो महिला बिश बैश लीग के इतिहास में 5 विकेट लेने वालीं सबसे युवा गेंदबाज बनीं। 

लूसी हैमिल्टन की गेंदबाजी की बदौलत ब्रिसबेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स को 20 ओवर में 138 रन पर ही रोक दिया था। इसके बाद जीत के लक्ष्य को हीट ने 17.3 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। हीट की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने 31 गेंद में 45 रन की पारी खेली। उनके अलावा चार्ली नॉट ने नाबाद 35 रन बनाए। 

लूसी हैमिल्टन ने मेलबर्न स्टार्स के अहम बल्लेबाजों के विकेट हासिल किए। उन्होंने सबसे पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद कप्तान एनाबेल सदरलैंड को भी उन्होंने आउट किया। मेग लेनिंग भी लूसी की गेंद पर ही पवेलियन लौटीं। टेस फ्लिंटॉफ का शिकार करने के बाद लूसी ने भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का भी शिकार किया। 

यह भी पढ़ें: चोट पर चोट से टीम इंडिया टेंशन में, इंडिया-ए के 2 बैटर्स ऑस्ट्रेलिया में ही रुकेंगे, गिल की जगह कौन खेलेगा?

कौन हैं लूसी हैमिल्टन?
18 साल और 193 दिन की उम्र में, हैमिल्टन, जिन्होंने दो वनडे और नौ टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया है, महिला बिग बैश लीग में पांच विकेट लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनी हैं। पिछला रिकॉर्ड हेले मैथ्यूज के नाम था, जिन्होंने 2017 में 18 साल 296 दिन की उम्र में होबार्ट हरिकेंस के लिए 3.4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर एलिस काप्से हैं। उन्होंने 20 साल  88 दिन की उम्र में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। चौथे स्थान पर हना डॉर्लिंग्टन हैं। उन्होंने सिडनी थंडर की तरफ से खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 21 साल 289 दिन की उम्र में 5 विकेट लिए थे।