Mohammed Shami comeback: मोहम्मद शमी करीब 1 साल टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद अब वापसी के लिए तैयार हैं। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इसके बाद शमी इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे भी खेलेंगे। उन्हें वनडे विश्व कप के बाद एंकल में चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी के बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि, काफी संघर्ष और उतार-चढ़ाव के बाद शमी भारतीय टीम में लौटे हैं। बंगाल के तेज गेंदबाजी कोच शिबशंकर पॉल ने शमी की वापसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

बंगाल के तेज गेंदबाजी कोच शिब शंकर पॉल ने शमी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की भूख की तारीफ की। पिछले साल रणजी ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए इस तेज गेंदबाज ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी शमी बंगाल की ओर से खेले थे। 

शिबशंकर पॉल ने इंटरव्यू में शमी को लेकर खुलासा किया, 'तेज गेंदबाजों को चोट से उबरने में समय लगता है। शमी कमबैक के लिए इतने उत्सुक थे कि वो मैच खत्म होने के बाद भी गेंदबाजी करना चाहता था। यह एक खिलाड़ी का बहुत बड़ा समर्पण है। कुछ खिलाड़ी मैच के बाद 30 से 45 मिनट तक गेंदबाजी करना चाहते हैं। वह घरेलू टी20 मैचों के दौरान मैच के दिनों में टीम के पहुंचने से पहले सुबह 6 बजे मैदान पर पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे।'

तेज गेंदबाजी कोच ने यह भी बताया कि शमी ने अपनी पसंदीदा 'बिरयानी' खाना छोड़ दिया और पिछले दो महीनों से इसे नहीं खाया। उन्होंने दिन में केवल एक बार खाना खाया क्योंकि उन्हें बेस्ट शेप हासिल करना था। पॉल ने कहा, 'वह सख्त डाइट पर रहे। मैंने उन्हें दिन में केवल एक बार भोजन करते देखा। उन्हें बिरयानी खाना बहुत पसंद है, लेकिन मैंने उन्हें पिछले दो महीनों में इसे खाते नहीं देखा।

रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया के साथ शमी ने अपना पहला ट्रेनिंग सेशन किया। शमी को गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी गर्मजोशी से गले लगाया गया।