Logo
PAK vs BAN- Champions Trophy: पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट में मेजबान टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई, वह भी बिना कोई मैच जीते। अब इस मुद्दे को पाकिस्तानी संसद में उठाने की बात चल रही है।

PAK vs BAN- Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की परफॉर्मेंस इतनी खराब रही कि पूरे देश में इस पर चर्चा हो रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट में मेजबान टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई, वह भी बिना कोई मैच जीते। अब इस हार पर पाकिस्तानी संसद और कैबिनेट में भी बहस छिड़ने वाली है।

पाकिस्तानी संसद में गूंजेगा टीम की हार का मुद्दा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस मामले को संसद में उठा सकते हैं। उनके राजनीतिक और सार्वजनिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद इस मुद्दे पर संसद और कैबिनेट में चर्चा करेंगे। क्योंकि टीम की हार पूरे देश के लिए शर्मिंदगी का कारण बनी है।

राणा सनाउल्लाह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक स्वतंत्र संस्था है, लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री से अपील की जाएगी कि वह PCB की नीतियों और टीम के प्रदर्शन को लेकर संसद में बात करें। इसके साथ ही PCB के चेयरमैन की नियुक्ति का मुद्दा भी उठाया जाएगा।

पाकिस्तान का आखिरी मैच रद्द
27 फरवरी को पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलना था, लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। इस तरह पाकिस्तान बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

इससे पहले भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर पाकिस्तान की हार को और भी ज्यादा दर्दनाक बना दिया था।

टीम की शर्मनाक प्रदर्शन से पाकिस्तानी जनता में नाराजगी
पाकिस्तान के इस खराब प्रदर्शन से फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स काफी नाराज हैं। सोशल मीडिया पर PCB और खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर बार-बार गलत फैसलों की वजह से टीम इतना खराब प्रदर्शन क्यों कर रही है?

पाकिस्तान का चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 स्क्वॉड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी।

jindal steel jindal logo
5379487