Logo
Pakistan vs Bangladesh: रावलपिंडी में बारिश हो रही है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर... पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच रद्द हो गया है। मेजबान पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिना किसी जीत के सफर ख़त्म हो गया है। 

Pakistan vs Bangladesh: रावलपिंडी में बारिश हो रही है। मैदान में पानी भरा है। फील्ड अंपायर ने 4 बजे आखिरी बार ग्राउंड का निरीक्षण किया और पाया कि ख़राब मौसम के चलते मैच नहीं खेला जा सकता। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर हो सकती है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच रद्द हो गया है। दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट के साथ संतुष्ट होना पड़ा। इसके साथ ही मेजबान पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिना किसी जीत के सफर ख़त्म हो गया है। 

बता दें कि रावलपिंडी में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। मंगलवार (25 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। पाकिस्तान और उनके फैंस के लिए बहुत बड़ा झटका है कि इस बार  चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। 

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद खराब तरीके से की थी और चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में उसे कीवियों के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने पाक को  60 रनों से हराया था। अगला मैच पाकिस्तान का भारत के साथ था। इस मैच में में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता। 

इसका अलावा बांग्लादेश को पहले मैच में भारत ने हराया।  दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की। दोनों ही मुकाबले में बांग्लादेश टीम संघर्ष करती नजर आई। कमोबेश चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और बांग्लादेश की स्थिति एक जैसी रही। दोनों टीमें  1-1 पॉइंट के साथ बाहर हुईं। 

सेमीफाइनल की रेस में ये टीमें आगे
ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके जबकि ग्रुप बी से अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच नॉकआउट में जगह बनाने की जंग जारी है। 

Bangladesh Squad: तनजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदॉय, मुश्फिकुर रहीम (विकेट कीपर), महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा, तनजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, सौम्या सरकार।

Pakistan Squad: इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (विकेट कीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, फहीम अशरफ। 

jindal steel jindal logo
5379487