Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा अपने फैसलों को लेकर चर्चा में रहता है। वहां के हालात ऐसे रहते हैं कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्यादा समय तक अपनी सेवाएं नहीं दे पाता। हाल ही में गैरी कर्स्टन ने हेड कोच का पद छोड़ दिया था और अब पीसीबी ने जेसन गिलेस्पी को भी हटाने का फैसला कर लिया है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जेसन गिलेस्पी को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में हेड कोच के पद से हटा दिया गया है। गिलेस्पी की कोचिंग में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में जाकर 2-1 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी थी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 22 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में जीत मिली थी। वहीं, टी-20 सीरीज में पाकिस्तान 2-0 से पीछे हो गई है।
बता दें कि गैरी कर्स्टन के पीसीबी के साथ मतभेद थे। इसके बाद गैरी ने अपना पद छोड़ दिया था। बाद में जेसन गिलेस्पी को सभी फॉर्मेट्स का कोच बनाया गया था।
क्यों हुआ विवाद
दरअसल पीसीबी और जेसन के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा है। जेसन गिलेस्पी को पूर्व में रेड बॉल का कोच बनाया था। गैरी के चले जाने के बाद जेसन के पास सभी फॉर्मेट्स में कोचिंग की जिम्मेदारी आई गई। पाकिस्तान बोर्ड ने जेसन गिलेस्पी के साथ पहले रेड बॉल में कोचिंग देने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था। अब पीसीबी चाहती है कि जेसन उतनी ही सैलरी में वनडे और टी-20 की कोचिंग में करें। इधर, गिलेस्पी ने पीसीबी का यह ऑफर ठुकरा दिया है। जिसके बाद पीसीबी ने उन्हें हटाने का फैसला किया।
गिलेस्पी का कार्यकाल
जेसन गिलेस्पी के कार्यकाल में पाकिस्तान को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक 2-0 की हार मिली। हालांकि इसके बाद पाक टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी। इसके बाद गिलेस्पी की कोचिंग में पाकिस्तान ने 22 का सूखा खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया।