Australia ODI Squad vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर में होने वाली 3 वनडे की घरेलू सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया। कप्तान पैट कमिंस की करीब 1 साल बाद टीम में वापसी हुई। इस वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को घर में भारत के खिलाफ 5 टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है। ऐसे में कमिंस पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जरिए अपने को रेड बॉल क्रिकेट के लिए तैयार करेंगे। 
 
कमिंस जून में खेले गए टी20 विश्व कप के बाद से ही आराम कर रहे। बीच में वो अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेले थे और उसके बाद से दो महीने से रेस्ट कर रहे। ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड दोनों नहीं हैं। इन दोनों ने पैटरनिटी लीव ली हुई है। कप्तानी कमिंस ही करेंगे। वहीं, टॉप ऑर्डर में जैक फ्रेजर मैकगर्क के पास अपनी जगह पक्की करने का मौका होगा। दोनों देशों के बीच 4 नवंबर से 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला मेलबर्न में होगा। 

पैट कमिंस करीब 1 साल बाद वनडे खेलते नजर आएंगे। वो पिछली बार 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ उतरे थे। अच्छी बात ये है कि जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की पेस तिकड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की गैरहाजिरी में जैक फ्रेजर और मैथ्यू शॉर्ट के लिए टॉप ऑर्डर में अपनी जगह बनाने का चांस होगा। 

Australia vs Pakistan ODI Series

पहला वनडे: 4 नवंबर: मेलबर्न
दूसरा वनडे: 8 नवंबर: एडिलेड
तीसरा वनडे: 10 नवंबर: पर्थ

Australia ODI Squad vs Pakistan: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।