Mohsin Naqvi on Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद जारी है। भारत ने पाकिस्तान आने से मना किया और हायब्रिड मॉडल पर खेलने की मांग की है। ठीक इसके उलट पाकिस्तान अपने रूख पर अड़ा हुआ है कि हम हायब्रिड मॉडल को नहीं मानेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पूरी तरह से पाकिस्तान में ही होगी। अगर भारत नहीं मानता तो उसकी जगह कोई दूसरी टीम को टूर्नामेंट का हिस्सा बनाया जाए।  

हालांकि आखिरी फैसला आईसीसी (ICC) को करना है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी पहली बार कैमरे के सामने आए। उन्होंने पाकिस्तान के पत्रकारों के सामने अपनी बात कही। यहां बात करते हुए आईसीसी को अपनी विश्वनीयता सिद्ध करने की चुनौती दी।   

इसे भी पढ़ें: शाहीन शाह आफरीदी का कमाल, ऑस्ट्रेलिया में धोनी की तरह लगाया Helicopter Shot, देखें VIDEO

अपनी क्रेडिबिलिटी का सबूत दे ICC
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा- चैंपियंस ट्रॉफी में क्वॉलीफाई करने वाली दुनिया की तमाम टीमें पाकिस्तान आने को तैयार है। किसी को कोई कंसर्न नहीं है। मैं आज भी कहूंगा कि अगर इंडिया को कोई समस्या है तो हमसे बात करे तो हम उसे दूर कर देंगे। 

मोहसिन नकवी ने कहा- मेरा नहीं ख्याल कि ऐसी कोई बात है, जिसकी वजह से इंडिया यहां आने से मना कर रहा है। हमारे लिए पाकिस्तान की रिस्पेक्ट सबसे पहले बाकी सब बाद में। हमारा पक्ष पूरी तरह से क्लीयर है। हमने पहले ही बता दिया है। मेरा ख्याल है कि आईसीसी को अपनी विश्वनीयता के बारे में खुद से सोचना पड़ेगा कि वह दुनिया की तमाम क्रिकेट ऑर्गेनाइजेशन की एक बॉडी है।