Ranji Trophy: स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने गुरुवार को अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 9 विकेट लिए, जोकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गुजरात के गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है। बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ ने 36 रन देकर 9 विकेट झटके। उन्होंने जसुभाई मोतीभाई पटेल का 1960-61 सीजन के दौरान सौराष्ट्र के खिलाफ 21 रन देकर 8 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

विशाल बी जयसवाल ने गुजरात के लिए 10वां विकेट लिया,जिससे उत्तराखंड की टीम 30 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गई। सिद्धार्थ ने पांचवें ओवर में 9 विकेट लेने का कारनामा किया, जब उन्होंने चार गेंदों के भीतर पी एस खंडूरी, समर्थ आर और युवराज चौधरी को आउट किया। उन्होंने कुणाल चंदेला को LBW और मयंक मिश्रा को आउट करने के बाद पहले 15 ओवर में ही अपने 5 विकेट पूरे कर लिए।

Ranji Trophy: रोहित शर्मा का रणजी ट्रॉफी में भी नहीं चला बल्ला, यशस्वी-गिल भी फेल

सिद्धार्थ का छठा विकेट सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा के रूप में गिरा, जिन्होंने 47 गेंदों पर 30 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने आदित्य तारे, अभय नेगी और डी धपोला को आउट किया। पिछले साल नवंबर में, हरियाणा के अंशुल कंबोज केरल के खिलाफ मैच के दौरान एफसी क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले केवल छठे भारतीय बने।

ranji trophy: महाराष्ट्र के 'कप्तान' को अंपायर का फैसला न मानना पड़ा भारी, बीसीसीआई ने की बड़ी कार्रवाई

पिछले नवंबर में, हरियाणा के अंशुल कंबोज केरल के खिलाफ मैच के दौरान एफसी क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले छठे भारतीय बने थे।