Pakistan cricket: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों वसीम अकरम और वकार युनूस पर निशाना साधा है। उन्होंने मोहम्मद रिज़वान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम की करारी हार के बाद इन दोनों पर तंज कसा। पाकिस्तान अपने ही घर में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत सका और ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया।

राशिद लतीफ ने खासतौर पर 90 के दशक के खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने 'Geo News' के कार्यक्रम 'हारना मना है' में कहा, 'पाकिस्तान ने 17 साल बाद वर्ल्ड कप जीता क्योंकि 90 के दशक के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट को नहीं छोड़ा। जब तक ये प्रबंधन और टीम से दूर नहीं होंगे, टीम का जीतना मुश्किल रहेगा। ये खिलाड़ी काफी समय से पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े हुए हैं, अब इन्हें आराम करना चाहिए।'

'दुबई के लौंडे' ने पाकिस्तान क्रिकेट को किया बर्बाद: लतीफ
राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल Caught Behind पर बात करते हुए वसीम अकरम और वकार युनूस को 'दुबई के लौंडे' कहकर संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि दोनों पूर्व क्रिकेटर चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान यूएई में थे, जहां वे बतौर कमेंटेटर अपनी भूमिका निभा रहे थे।

लतीफ ने कहा, 'ये दुबई के लौंडों ने तबाही मचा दी है। दोनों एक-दूसरे की तारीफ करके खुश हो रहे। जिंदगीभर लड़ते रहे, हमें आग में झोंक दिया और अब पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। इनके सामने पैसा फेंको और ये कुछ भी कर देंगे।'

पाकिस्तान का अगला मुकाबला कब?
चैम्पियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम अब मार्च में न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। 16 मार्च से शुरू होने वाले इस दौरे में पाकिस्तान 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम में बड़े बदलाव किए हैं। टी20 टीम में मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म को बाहर कर दिया गया है। सलमान आगा को नया कप्तान बनाया गया हैजबकि शादाब खान उपकप्तान होंगे। हालांकि, वनडे टीम में बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं, सिर्फ शाहीन अफरीदी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।