Logo
RCB vs GG Live Score, WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने गुरुवार को WPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। एश्ले गार्डनर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

RCB vs GG Live Score, WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने गुरुवार को WPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। कप्तान एश्ले गार्डनर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 31 गेंदों में 58 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की टीम ने 7 विकेट पर 125 रन बनाई थी। जवाब में गुजरात ने 16.3 ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया।

गुजरात के गेंदबाजों ने किया कमाल
गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज डिएंड्रा डॉटिन ने 31 रन देकर 2 विकेट और बाएं हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए। साथ ही एशले गार्डनर और काशवी गौतम ने 1-1 विकेट चटकाए।

कप्तान एश्ले गार्डनर ने जड़ा अर्धशतक
 

आरसीबी की खराब बल्लेबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। कप्तान स्मृति मंधाना ने 20 गेंदों पर 10 रन, डैनी व्याट-हॉज ने 4 गेंदों पर 4 रन और फॉर्म में चल रही एलिस पेरी ने 4 गेंदों पर 0 रन ही बना सकीं। पेरी ने अपनी पिछली चार पारियों में तीन अर्द्धशतक बनाए थे, जिसमें दो 80 से ज्यादा रन की पारी शामिल थी। कनिका आहूजा (28 गेंदों पर 33 रन) और रागवी बिष्ट (19 गेंदों पर 22 रन) ने जवाबी हमला किया और 37 गेंदों पर 48 रन जोड़े।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
RCBW (प्लेइंग इलेवन):
स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह ठाकुर।

GGW (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, फोएबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), काशवी गौतम, डींड्रा डोटिन, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली।

jindal steel jindal logo
5379487