2nd test ind vs aus playing xi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। ये मुकाबला पिंक-बॉल से खेला जाएगा। पर्थ में 295 रन से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की चौतरफा आलोचना हो रही। खासतौर पर कुछ बल्लेबाजों की जमकर खिंचाई हो रही। इस बीच, पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 प्रिडिक्ट की है।
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि मेजबान टीम का प्रदर्शन पर्थ में अच्छा नहीं था। इसके बावजूद मैं एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं चाहता हूं। पोंटिंग ने कहा,'मैं उसी टीम के साथ रहूंगा। मुझे लगता है कि आपको चैंपियन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना होगा और इस टीम में हम जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं, उनमें से बहुत से लोग चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं। शायद थोड़े समय के लिए नहीं, लेकिन उन्होंने बड़े मंच पर अपनी क्षमता साबित की है।'
पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 प्रिडिक्ट की
शीर्ष क्रम के मुख्य खिलाड़ी और पूर्व नंबर 1 रैंक वाले टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को पहले टेस्ट में उनके प्रदर्शन के लिए जांच का सामना करना पड़ा। जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ दो अर्धशतक लगाने के बाद से दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट में औसत काफी गिर गया है।लाबुशेन ने पर्थ में दो पारियों में सिर्फ 2 और तीन रन बनाए।
पोंटिंग ने लाबुशेन के बारे में कहा,'उन्हें वास्तव में इसे बदलने का तरीका खोजना होगा। पर्थ में सभी बल्लेबाजों में से मार्नस सबसे अधिक अनिश्चित दिखे। हां, यह एक मुश्किल विकेट पर उच्च गुणवत्ता वाली गेंदबाजी थी, लेकिन उसे इसे बदलने का तरीका खोजने की जरूरत है।'
'लाबुशेन को आक्रामक रुख अपनाना होगा'
पिछले साल ओवल में ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब दिलाने में लाबुशेन ने अहम भूमिका निभाई थी और पोंटिंग ने कहा कि उन्हें और उनके साथी बल्लेबाजों को अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करने की कोशिश करते समय मानसिक चुनौती का सामना करना पड़ता है।पोंटिंग ने आक्रामक मानसिकता अपनाने के महत्व पर जोर दिया, खासकर बुमराह जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाजों के खिलाफ, जिन्होंने पहली पारी में महत्वपूर्ण पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया था।
रिकी पोंटिंग की एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।