Rohit sharma on ashwin retirement: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच ही संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। ब्रिसबेन टेस्ट के आखिरी दिन ड्रॉ होते ही अश्विन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और बिना वक्त गंवाए मीडिया को ये जानकारी दी उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 

अश्विन ने रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं आपका अधिक समय नहीं लूंगा। यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में मेरा लास्ट दिन है।' अश्विन ने भारत के लिये अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद सर्वाधिक 537 विकेट लिए हैं। वह क्लब क्रिकेट और आईपीएल खेलते रहेंगे। 

पर्थ में ही अश्विन संन्यास लेना चाहते थे: रोहित
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की जानकारी देने के बाद अश्विन ने किसी तरह का सवाल लेने से इनकार कर दिया और इसके बाद वो चले गए। 38 साल के अश्विन ने एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट में 1 विकेट लिया था। रोहित ने अश्विन के जाने के बाद, 'वह अपने फैसले को लेकर पक्के हैं। हमें उनकी इच्छा का सम्मान करना चाहिए।'

रोहित ने कहा, 'जब मैं पर्थ आया तो मैंने [संन्यास की योजना के बारे में] सुना। जाहिर है कि मैं पहले टेस्ट मैच के पहले तीन या चार दिनों के लिए नहीं था, लेकिन तब से यह उसके दिमाग में था और जाहिर है इसके पीछे बहुत सारी चीजें हैं। मुझे पूरा यकीन है कि ऐश (अश्विन) इसका जवाब देने की स्थिति में होंगे, लेकिन वह समझते हैं कि टीम क्या सोच रही है, वह समझते हैं कि हम किस तरह के संयोजन के बारे में सोच रहे हैं, और जब हम यहां आए थे, तो हम इस बारे में निश्चित नहीं थे कि कौन सा स्पिनर खेलने वाला है। हम बस यह आकलन करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हमारे सामने किस तरह की परिस्थितियां हैं।'

यह भी पढ़ेंआर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट ड्रॉ होते ही रोहित शर्मा ने किया ऐलान

रोहित ने आगे कहा, 'लेकिन जब मैं पर्थ पहुंचा, तो हमने इस बारे में बात की और मैंने किसी तरह उन्हें गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच के लिए रुकने के लिए मना लिया और फिर ऐसा हुआ कि अगर उन्हें लगे कि सीरीज में अभी मेरी जरूरत नहीं है, तो मेरे लिए खेल को अलविदा कहना ही बेहतर होगा। लेकिन हम अभी तक मेलबर्न नहीं गए हैं, इसलिए हमें नहीं पता कि वहां किस तरह की परिस्थितियां होंगी और किस तरह का संयोजन होगा। लेकिन ऐश को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए, उसे यह सम्मान देते हुए कि अगर वह ऐसा सोचते हैं, तो हमें उसे ऐसा सोचने देना चाहिए। और हम सभी को इस समय उसकी सोच के साथ खड़ा होना चाहिए।'

Ashwin Retirement: विराट से गले मिलते हुए रोए...रोहित के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, भावुक अश्विन नहीं दे पाए सवालों के जवाब

2010 में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय करियर में, जिसमें 2011 में 50 ओवर का विश्व कप जीतना भी शामिल है, अश्विन ने 116 वनडे और 65 टी20 भी खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 156 (औसत 33.20) और 72 (इकॉनमी रेट 6.90) विकेट लिए। हालांकि, अक्टूबर 2023 के बाद से उन्होंने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला, जब उन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ वनडे विश्व कप का मैच खेला था।