Sanju Samson and Tilak Varma Century: संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ दिए। दोनों बल्लेबाजों चौथे टी-20 मैच में अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। ऐसा पहली बार हुआ जब 2 भारतीय बैटर्स ने एक ही पारी में शतक ठोके हों। संजू ने पहले मैच के बाद चौथे मैच में शतक ठोका तो वहीं तिलक वर्मा ने बैक टू बैक तीसरे और चौथे मैच में शतक ठोके। संजू और तिलक ने मिलकर एक पारी में 2 शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए। दोनों के शतकों की बदौलत भारत 283 रनों का टारगेट सेट कर दिया। 

संजू सैम बने दुनिया के पहले क्रिकेटर 
चौथे और सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू ने शतक लगाया। संजू ने महज 28 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। अर्धशतक के बाद उन्होंने 51 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। एक साल में टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3 शतक बनाने वाले संजू सैमसन दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 111 रन की शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में 107 रन बनाए। अब जोहान्सबर्ग में संजू ने नाबाद 109 रन बनाकर महान उपलब्धि अपने नाम कर ली। 

संजू ने पहले मैच की तरह इस बार भी आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने आए। अभिषेक शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत में कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले। अभिषेक के आउट होने के बाद क्रीज पर आए तिलक वर्मा ने भी विस्फोटक शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। तिलक यही नहीं रुके। उन्होंने लंबे-लंबे शॉट्स खेलना जारी रखा। तिलक वर्मा ने 51 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। सीरीज में उनका यह लगातार दूसरा शतक है। तिलक ने 9 छक्के और 4 चौके लगाए। इस दौरान तिलक ने 243.90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी।