India versus South Africa: 5 टी20 पारियां और 3 शतक। इस फॉर्मेट में ऐसा कम ही देखने को मिलता है और अगर कोई बैटर इंटरनेशनल स्तर पर ऐसा करे तो फिर उसकी टीम में जगह पक्की हो जाती है। लेकिन, साउथ अफ्रीका टूर पर 2 शतक जमाने के बाद भी संजू सैमसन की टीम में जगह पक्की होगी या नहीं। ये सवाल है। संजू ने इससे पहले, बांग्लादेश के खिलाफ भी टी20 सीरीज में शतक जमाया था। उन्हें शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की गैरहाजिरी में ओपनिंग का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को बैक टू बैक शतक ठोक भुना भी लिया। पर सवाल यही है कि शुभमन-यशस्वी की वापसी के बाद क्या संजू और अभिषेक पारी की शुरुआत कर पाएंगे?
भारत अब जबकि अगली टी20 सीरीज खेलेगा तो उसमें शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की वापसी होगी। ऐसे में ओपनिंग स्लॉट में आजमाए गए संजू और अभिषेक का क्या टीम से पत्ता कटेगा या मैनेजमेंट उनके साउथ अफ्रीका दौरे के प्रदर्शन को याद रखेगा। यानी टीम इंडिया के लिए ये टेंशन बढ़ाने वाली बात है। खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी माना कि हमारे लिए ये सिरदर्द ही है।
यह भी पढ़ें: 'मेरे 2 अनमोल रतन...' टीम इंडिया का अल्लू अर्जुन', सूर्या ने संजू-तिलक के जमकर लिए मजे, देखें वीडियो
गिल-यशस्वी के लौटने पर बात करेंगे: सूर्यकुमार
सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 जीतने के बाद कहा, "मैंने अभी इतनी आगे के बारे में नहीं सोचा है। मैं वर्तमान में जीना चाहता हूं क्योंकि ये जीत हमारे लिए स्पेशल है। जब ये (गिल-यशस्वी) लौटेंगे तो हम आराम से इस पर बात करेंगे। लेकिन ये बात सही है कि ये हमारे लिए अच्छा सिरदर्द है।"
'25 में से 11 में चुनना आसान नहीं'
सूर्या ने आगे कहा, "हमारे पास 20-25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड है तो उसमें से हमें 11 चुनना किसी चुनौती से कम नहीं। लेकिन ऐसी स्थिति में रहना हर टीम के लिए अच्छा रहता है। हम टीम मैनेजमेंट, सेलेक्टर्स और बीसीसीआई इस सिरदर्द का कोई न कोई हल निका लेगी। कोई दिक्कत नहीं है।"
संजू सैमसन ने अबतक 37 टी20 में से 12 में ओपनिंग की है और इसमें 42.81 की औसत से 471 रन बनाए हैं। संजू ने इंटरनेशनल टी20 में अपने तीनों शतक ही ओपनिंग करते हुए ही ठोके हैं। वैसे, उनका ओवरऑल औसत 28 का है लेकिन जब वो पारी की शुरुआत करते हैं तो वो 43 की औसत से रन बना रहे हैं।