Saud Shakeel Timed out: पाकिस्तान के स्टार बैटर सऊद शकील, जिन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था, एक अजीबोगरीब घटना के चलते सुर्खियों में हैं। बीते 4 मार्च (मंगलवार) को प्रेसिडेंट्स कप ग्रेड-1 फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के दौरान उन्हें 'टाइम्ड-आउट' करार दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मैच के दौरान सो गए थे और तय समय के भीतर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर नहीं पहुंच सके, जिस वजह से अंपायर ने उन्हें टाइम्ड आउट दे दिया।

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) की टीम पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही थी। सऊद शकील को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना था लेकिन लगातार 2 विकेट गिरने के बाद वह निर्धारित तीन मिनट के भीतर क्रीज तक नहीं पहुंच सके। पीटीवी के कप्तान अमाद बट्ट ने तुरंत अपील कर दी और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शकील मैच के दौरान सो गए थे, जिसके कारण वह समय पर क्रीज पर नहीं आ पाए। इसके साथ ही वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में 'टाइम्ड-आउट' होने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए और यह दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पहले पाकिस्तानी बने।

कैसे हुई यह घटना?
यह घटना तब घटी जब मोहम्मद शहजाद ने एसबीपी के कप्तान उमर अमीन और फवाद आलम को लगातार दो गेंदों पर आउट कर दिया। टीम का स्कोर उस समय 128-1 था और वे मुश्किल में आ गए थे। तीसरी गेंद पर शकील को आना था लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद विपक्षी टीम ने अपील की, जिसे अंपायर ने स्वीकार कर लिया।

इसके बाद शहजाद ने अगली गेंद पर मोहम्मद इरफान को भी बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। एसबीपी की टीम 205 रन पर सिमट गई। इस घटना ने पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा स्थिति पर एक और सवाल खड़ा कर दिया, जो लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहा है।

क्या होता है Timed Out?
क्रिकेट के नियमों के अनुसार, जब कोई नया बल्लेबाज पिछले बैटर के आउट होने के तीन मिनट के भीतर क्रीज पर नहीं पहुंचता है, तो उसे 'टाइम्ड-आउट' करार दिया जाता है। फील्डिंग टीम अंपायर से अपील कर सकती है, और अगर अपील मान्य होती है, तो बल्लेबाज आउट घोषित कर दिया जाता है। यह क्रिकेट के 10 आधिकारिक आउट होने के तरीकों में से एक है, लेकिन यह बहुत कम देखने को मिलता है।

टाइम आउट का वाक्‍या 2023 वनडे विश्‍व कप में भी हुआ था, जब एंजेलो मैथ्‍यूज़ इस तरह आउट होने वाले अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में पहले बल्‍लेबाज़ बने थे। तब बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन ने उनके तय समय पर गार्ड नहीं लेने की वजह से टाइम आउट की अपील की थी और अंपायर ने इसे मानते हुए मैथ्यूज को आउट करार दे दिया था।