Logo
ind vs aus 2nd test: जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में चोट की वजह से नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर स्कॉट बोलैंड का खेलना करीब-करीब तय दिख रहा। बोलैंड ने कोहली को टेस्ट में 2 बार आउट किया है।

ind vs aus 2nd test: भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की लीड ले ही है। अब दोनों टीमों के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। पर्थ टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले हेजलवुड चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर स्कॉट बोलैंड पिंक बॉल टेस्ट में खेल सकते हैं। हेजलवुड भले ही एडिलेड टेस्ट में नहीं खेलेंगे, लेकिन भारत पर खतरा नहीं टला है। बोलैंड भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। 

एडिलेड टेस्ट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया प्राइम  मिनिस्टर इलेवन के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला जाना है। इसमें बोलैंड प्राइम मिनिस्टर इलेवन की तरफ से खेलेंगे। वो ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। अगर ऐसा होता है वो करीब 16 महीने बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने पिछला टेस्ट जुलाई 2023 में खेला था। वो इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में उतरे थे। इसके बाद से ही बोलैंड को टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन अब उनकी किस्मत चल सकती है। 

बोलैंड भारत के खिलाफ टेस्ट खेल चुके
35 साल के बोलैंड ने 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 10 टेस्ट खेले हैं और इसमें 20 की औसत से 35 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 2 से भी कम रही है। वो भारत के खिलाफ भी टेस्ट खेल चुके हैं। 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बोलैंड ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और मैच में 5 विकेट लिए थे। इस मैच की दूसरी पारी में बोलैंड ने विराट कोहली को आउट किया था। 

पिछले साल भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ आए बोलैंड नागपुर टेस्ट में खेले थे। हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। बोलैंड हेजलवुड की तरह ही सधी हुई लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हैं। ऊंचा कद होने के कारण से वो अतिरिक्त उछाल हासिल करते हैं। उन्हें पिंक बॉल से खेलना का काफी अनुभव है। ऐसे में वो भारत के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं। 

5379487