AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी-20 होबार्ट में खेला गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 117 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने 41 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई बल्लेबाज दमखम नहीं दिखा पाया, लेकिन पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर्स में तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने ऐसा शॉट खेला कि महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। शाहीन ने धोनी का फेमस हेलीकॉप्टर शॉट लगाया।
पाकिस्तान की पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर आरोन हार्डी ने लेग स्टंप के पास फुल लेंथ की गेंद फेंकी। जिसे शाहीन ने सामने का पैर निकालते हुए मिड विकेट की तरफ हेलीकॉप्टर शॉट खेला। शाहीन के शॉट में आत्मविश्वास दिखा। हालांकि वह धोनी की तरह गेंद को छ्क्के में नहीं बदल पाए। उन्हें चौके से संतोष करना पड़ा। वीडियो वायरल होने के बाद फैंस इसे धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Champions Trophy को लेकर पहली बार सामने आए PCB चीफ, मोहसिन नकवी ने ICC को दी चुनौती; भारत की मांग को बताया नाजायज
शाहीन शाह आफरीदी ने 12 गेंदों पर 16 रन बनाए। इसमें 2 चौके और 1 छक्का लगाया। भले ही आफरीदी ने बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन उन्होंने धोनी के अंदाज में शॉट लगाकर सुर्खिया जरूर बटोर ली। वहीं, तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा। बल्लेबाजों ने टीम की लुटिया डुबो दी। पाकिस्तान टी-20 की सीरीज 3-0 से हार गया। शाहीन शाह आफरीदी हाल ही में आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बने हैं। अब उनकी रैंकिंग 696 हो गई है। उन्होंने वनडे ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।