Shreyas gopal hat trick: कर्नाटक के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने इंदौर के एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर बड़ौदा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुकाबले में शानदार हैट्रिक ली। उन्होंने शाश्वत रावत, हार्दिक पांड्या और कप्तान क्रुणाल पांड्या को लगातार गेंदों पर आउट किया और टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया। 

श्रेयस गोपाल की ये हैट्रिक ऐसे वक्त पर आई, जब मैच कर्नाटक से दूर जाता दिख रहा था। रावत और भानु पानिया के बीच दूसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हो चुकी थी और बड़ौदा ने 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में ही 102 रन ठोक दिए थे। हालांकि, इसके बाद गोपाल ने शाश्वत रावत को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने पंड्या ब्रदर्स को लगातार गेंदों पर आउट कर बड़ौदा की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। 

श्रेयस यहीं नहीं रुके, इस लेग स्पिनर ने अपने अगले ओवर में दूसरे बल्लेबाज पनिया को 42 रन पर आउट कर बड़ौदा को लक्ष्य का पीछा करने से रोक दिया। उन्होंने अपने चार ओवर में 4/19 के आंकड़े के साथ अपना जादुई स्पैल पूरा किया और कर्नाटक को जीत का असली मौका दिया जो कुछ ओवर पहले असंभव लग रहा था। यह बात सभी जानते हैं कि श्रेयस गोपाल को पिछले हफ्ते आईपीएल की मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था और उनके इस प्रदर्शन ने अब फ्रेंचाइज़ी का भी ध्यान आकर्षित किया होगा।

मैच की शुरुआत में, पहले बल्लेबाजी करने के बाद कर्नाटक तीन ओवर के बाद 34/3 के स्कोर पर लड़खड़ा रहा था। हालांकि, श्रेयस गोपाल सहित मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने उन्हें संभलने में मदद की। गोपाल ने पारी को संभालने के लिए 18 रन बनाए जबकि स्मरण आर ने 38 रन बनाए। अभिनव मनोहर ने 34 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाकर पारी को असली गति प्रदान की। कर्नाटक ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। 

क्रुणाल पंड्या ने गेंदबाजी में आगे बढ़कर नेतृत्व किया और तीन ओवर में मात्र 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। अतीत शेठ ने भी दो विकेट चटकाए, जबकि लुकमान मेरीवाला और एएम सिंह ने बड़ौदा के लिए एक-एक विकेट लिया। श्रेयस ने बड़ौदा के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, तमिलनाडु के खिलाफ मैच में भी श्रेयस ने भी 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया था। इससे पहले, उत्तराखंड के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।