Logo
ind vs aus test 2024: एडिलेड टेस्ट से पहले शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

ind vs aus 2nd test: शुभमन गिल अंगूठे की चोट के कारण पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। भारत ने ये टेस्ट मैच 295 रन से जीता था। इस टेस्ट में गिल के स्थान पर देवदत्त पडिक्कल तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। लेकिन, अब एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। गिल दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं। टीम इंडिया से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गिल अब फिट हो चुके हैं और उन्होंने कैनबरा में प्रधानमंत्री इलेवन  के खिलाफ मैच के लिए बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। 

बता दें कि शुभमन गिल को पर्थ टेस्ट से पहले नेट में अभ्यास के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी। इस वजह से वो पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाए थे। टीम इंडिया फिलहाल कैनबरा में है, जहां प्रधानमंत्री-11 के खिलाफ भारत ओवल मैदान में पिंक बॉल से दो दिवसीय मैच खेलेगी। इस मैच के जरिए भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट के लिए तैयारी को अंतिम रूप देगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने एडिलेड टेस्ट के लिए बताई ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11, जानें किसे चुना..किसे छोड़ा

भारत 2021 में जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आया था, तब एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम महज 36 रन पर ढेर हो गई थी। ये मैच भारतीय टीम नहीं भूली होगी और इस बार पिछले प्रदर्शन को भूलकर ऑस्ट्रेलिया को पिंक बॉल टेस्ट में भी मात देना चाहेगी। पर्थ टेस्ट जीतने के बाद भारत के हौसले बुलंद होंगे। रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हो गई है। वो भी एडिलेड टेस्ट में खेलते नजर आएंगे। ऐसे में भारतीय बैटिंग मजबूत होगी।  

5379487