Sourav Ganguly on Sarfaraz khan: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए सरफराज खान को टीम इंडिया में चुने जाने का समर्थन किया है। गांगुली ने कहा कि आपको अगर किसी खिलाड़ी को परखना है तो उसे मौका देना होगा, बिना मौका दिए आप उसे खारिज नहीं कर सकते हैं। 

गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा, 'आपको उसे (सरफराज खान) जानने का मौका देना होगा। आप उसे मौका दिए बिना कुछ कैसे कह सकते हैं? पहले उसे असफल होने दें। उसने घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं और टीम में अपनी जगह बनाई है। उसे किसी ने मौका नहीं दिया है। इसलिए उसे मौका दिए बिना उसे खारिज न करें। 

सरफराज को मौका दिए बिना खारिज करना गलत: गांगुली
गांगुली ने सरफराज खान को लेकर आगे कहा, 'एक बार जब आप ऐसा कर लेंगे, तो आप निर्णय लेने की स्थिति में होंगे। मैं बहुत स्पष्ट हूं -आपको उसे यह जानने का मौका देना चाहिए कि वह कितना अच्छा या बुरा है। ऐसा किए बिना, उसके बारे में कोई निर्णय न दें।'

भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी कुछ दांव पर लगा है। न्यूजीलैंड से घऱ में टेस्ट सीरीज में सफाए के बाद अगर भारत को wtc final में जगह बनाना है तो फिर ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतनी ही होगी। पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरहाजिरी से टीम इंडिया की परेशानी बढ़ी हुई है। ऐसे में सरफऱाज खान जैसे युवा बैटर्स को अगर मौका मिलता है तो उन्हें अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी। 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के साथ गिल भी नहीं खेलेंगे पर्थ टेस्ट, कौन करेगा ओपनिंग? एक पोजीशन के लिए 3 में जंग

सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन ठोके थे
सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन की पारी खेली थी। ये पारी उन्होंने ऐसे वक्त पर खेली थी, जब टीम इंडिया 350 रन से पिछड़ रही थी। हालांकि, सीरीज के बाकी 2 टेस्ट में वो फ्लॉप रहे थे। सरफराज ने अबतक 6 टेस्ट में 371 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक ठोके हैं। ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिच पर सरफराज के लिए बल्लेबाजी आसान नहीं होगी।