India's Playing 11 in Melbourne Test: मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने मुंबई के ऑलराउंडर तनुष कोटियन को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुनष को मेलबर्न टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया बुलाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मंगलवार 24 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। माना जा रहा है कि रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें बतौर ऑलराउंडर टीम में खिलाना चाहती है।  

कौन हैं तनुष कोटियन 
तनुष कोटियन मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और तनुष कोटियान ने रणजी ट्ऱॉफी 2024 के क्वॉर्टर फाइनल में मुंबई की तरफ से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ 10 नंबर पर खेलते हुए शतक ठोका था। उन्होंने 115 गेंदों पर सेंचुरी लगाई। तनुष कोटियन ने तुषार देशपांडे के साथ मिलकर 232 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी बनाई थी। तनुष की पारी ने मुंबई को जीत के करीब पहुंचा दिया था। तनुष कोटियन बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद शमी अब नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, रोहित का डर सच साबित हुआ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न टेस्ट खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इधर, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत को मेलबर्न में जीतना बेहद जरूरी है। पर्थ टेस्ट में भारत को जीत मिली थी। वहीं एडिलेट टेस्ट में भारत की करारी हार हुई थी। इसके बाद बारिश से प्रभावित ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ हो गया था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा था। खासकर भारतीय बल्लेबाजों को काफी सुधार की जरूरत है। विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल को अपना 100 प्रतिशत देना होगा, तभी एमसीजी में जीत का सपना पूरा हो पाएगा।    

26 साल के तनुष कोटियन 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 101 विकेट ले चुके हैं। 20 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 20 विकेट हैं। जबकि 33 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 33 विकेट चटकाए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया ए के स्क्वॉड में तनुष कोटियन भी शामिल थे।    

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई को बताया- कोटियन को सुरक्षा उपाय और स्क्वॉड की संख्या को बरकरार रखने के लिए आखिरी 2 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। कोटियन की जगह टीम में तभी बनती है जब वाशिंग्टन सुंदर या रवींद्र जडेजा में से कोई फिट नहीं हो। गेंदबाजी ऑलराउंडर तनुष कोटियन ने सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में मुंबई की तरफ से 2 विकेट लिए और नाबाद 39 रन बनाए।