India's Playing 11 vs Australia: भारत को 3 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया से पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेलना है। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया चोटिल और गैरहाजिर खिलाड़ियों की परेशानी से जूझ रही। रोहित शर्मा पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। शुभमन गिल भी अंगूठे की चोट के कारण पर्थ टेस्ट से बाहर रहेंगे। ऐसे में टीम इंडिया पहले टेस्ट में किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी, इस पर सबकी नजर है। टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से सामने आई एक तस्वीर से टीम कॉम्बिनेशन साफ होता दिख रहा। कम से कम टॉप-6 तो पक्के होते दिख रहे।
टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन में देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल स्लिप कॉर्डन में फील्डिंग करते नजर आए। ध्रुव जुरेल जो विकेटकीपर हैं वो गली एरिया में फील्डिंग करते दिखे। इस तस्वीर से ऐसा लग रहा है कि पडिक्कल चोटिल शुभमन गिल के स्थान पर खेलेंगे जबकि केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे और मध्य क्रम में बतौर बैटर जुरेल खेल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के साथ गिल भी नहीं खेलेंगे पर्थ टेस्ट, कौन करेगा ओपनिंग? एक पोजीशन के लिए 3 में जंग
ऋतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन भी रोहित शर्मा और शुभमन गिल के संभावित रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। क्योंकि अभिमन्यु स्पेशलिस्ट ओपनर हैं। वहीं, ऋतुराज भी घरेलू क्रिकेट और इंडिया-ए के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ओपनिंग कर चुके हैं। हालांकि, प्रैक्टिस सेशन से जो बातें निकलकर आ रही हैं, उससे तो यही लग रहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-11 में शामिल करने का मन बना लिया है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले शेयर की स्पेशल तस्वीर, टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक
जुरेल ने इंडिया-ए की तरफ से अभ्यास मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और मध्य क्रम में खेलते हुए दोनों पारियों में फिफ्टी ठोकी थी। ऐसे में जुरेल के खेलने की पूरी संभावना है। वहीं, ऋषभ पंत विकेटकीपर का रोल निभाते नजर आएंगे। पर्थ की विकेट को देखते हुए भारत इस टेस्ट में 4 तेज गेंदबाजों के साथ खेल सकता है।