vijay hazare trophy: तिलक वर्मा ने एक महीने पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार दो टी20 में शतक ठोक इतिहास रचा था। उन्होंने सेंचुरियन में नाबाद 107 और फिर जोहानिसबर्ग टी20 में नाबाद 120 रन की पारी खेल रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। लेकिन, इस फॉर्म को तिलक घरेलू क्रिकेट में बरकरार रख नहीं पाए और 2 दिन पहले शुरू हुए घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में उनका फ्लॉप शॉ जारी है। 

हैदराबाद की कप्तानी कर रहे तिलक वर्मा से मुंबई के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन एक बार फिर वो खाता तक खोलने में नाकाम रहे। तिलक की पारी 2 गेंद में खत्म हो गई। वो खाता तक नहीं खोल पाए। उन्हें विनोद अंकोलेकर ने आउट किया। इससे पहले, नागालैंड के खिलाफ भी तिलक शून्य पर आउट हो गए थे। उन्होंने तीन गेंद का सामना किया था। 

VHT 2024: पंड्या-कोहली की फिफ्टी, अश्विन ने जमाया शतक, बड़ौदा पहुंचा 400 पार; क्या सैमसन के बिना केरल जीतेगा?

मुंबई के खिलाफ तिलक के जल्दी आउट होने से हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई थी। एक समय टीम ने 130 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हैदराबाद की टीम उबर नहीं पाई और 38.1 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट हो गई। मुंबई की तरफ से विनोद ने 4 और आयुष म्हात्रे ने तीन विकेट झटके। विजय हजारे ट्रॉफी से पहले, तिलक ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ 150 रन की पारी खेली थी। 

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने रचा मायाजाल, पिच के पेच में उलझेगी टीम इंडिया?

इससे पहले, तिलक वर्मा ने नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी और बैक टू बैक शतक जमाए थे। अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी भी है और तिलक की नजर इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने पर होगी। वो आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते नजर आएंगे।