Logo
Tilak Varma Third Successive T20 Hundred: तिलक वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शतक जड़कर महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो टी20 फॉर्मेट में लगातार तीसरा शतक जमाने वाले पहले बैटर बने हैं।

Tilak Varma Third Successive T20 Hundred: तिलक वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शतक ठोक इतिहास रच दिया। तिलक टी20 क्रिकेट में लगातार 3 पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ पहले मैच में 67 गेंद में 151 रन की पारी खेली। 

22 साल के तिलक वर्मा लगातार दो शतक ठोक सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उतरे थे और उन्होंने तीसरा शतक ठोक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टी20 में नाबाद 107 रन बनाए थे और फिर अगले ही मुकाबले में नाबाद 120 रन ठोके थे। इसके बाद हैदराबाद के लिए उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जमाकर इतिहास रच दिया।

तिलक टी20 में 150 प्लस रन बनाने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर हैं। किरण नवगिरे, जोकि महाराष्ट्र की तरफ से खेलती हैं ने सीनियर वुमेंस टी20 ट्रॉफी में नागालैंड की तरफ से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 162 रन कूटे थे। 

यह भी पढ़ें: नीतीश रेड्डी ने डेब्यू पर बजाई कमिंस एंड कंपनी की बैंड, हाथ में बने टैटू में छुपा बेखौफ बल्लेबाजी का राज

तिलक का 151 रन का स्कोर टी20 में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा। अय्यर ने इंदौर में सिक्किम के खिलाफ 2019 के smat के मैच के दौरान मुंबई के लिए सिर्फ 55 गेंदों पर 147 रन कूटे थे। 

तिलक ने लगाई शतकों की हैट्रिक
तिलक ने मेघालय के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और पहले ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरने के बाद 226 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 14 चौके और 10 छक्के लगाए। उन्होंने मध्यम गति के गेंदबाज डिप्पू संगमा की जमकर धुनाई की, जिनकी गेंदों पर उन्होंने 18 गेंदों पर 6 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। 

'मेरे 2 अनमोल रतन...' टीम इंडिया का अल्लू अर्जुन', सूर्या ने संजू-तिलक के जमकर लिए मजे, देखें वीडियो

उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 48 गेंदों पर 122 रन जोड़े और हैदराबाद के 4 विकेट पर 248 रन बनाने का आधार बनाया, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका सर्वोच्च स्कोर था। यह प्रतियोगिता के इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर भी है। तिलक उन पांच खिलाड़ियों में से एक थे जिन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया था। वे पिछले तीन सीजन से उनके लिए खेल रहे हैं।

5379487