Tim Robinson Flying catch: न्य़ूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी20 में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। मैच में कीवी गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और अपने इस फैसले को सही साबित कर दिखाया। काइल जैमिसन और जैकब डफी ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
मैच की शुरुआत में ही जैमिसन और डफी ने पाकिस्तान के दोनों ओपनर मोहम्मद हारिस और हसन नवाज को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इरफान खान नियाजी भी सिर्फ 1 रन बनाकर जैमीसन का शिकार बने।
शादाब खान से उम्मीद थी कि वो कप्तान सलमान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाएंगे, लेकिन उनका बल्ला भी शांत रहा। टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करने वाले शादाब सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए।
5वें ओवर में जैमिसन ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, जिसे शादाब ने कट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में उठ गई। पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे टिम रॉबिन्सन ने हवा में डाइव लगाते हुए गजब का कैच पकड़ा। यह कैच ग्लेन फिलिप्स द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी में पकड़े गए शानदार कैच की याद दिला गया। फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कोहली का एक ऐसा ही कैच हवा में उड़कर लिया था। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी ऐसे ही कैच पकड़ा था।
पाकिस्तान की परेशानी बनी रही
शादाब खान के आउट होने के बाद खुशदिल शाह और सलमान अली आगा को जीवनदान जरूर मिला, लेकिन दोनों इसे भुनाने में असफल रहे। खुशदिल ने 10वें ओवर में इश सोढ़ी को छक्का लगाया लेकिन अगले ओवर में सोढ़ी ने आगा को आउट कर दिया।
खुशदिल शाह ने 30 गेंदों में 32 रन बनाए लेकिन डफी ने उन्हें भी चलता किया। इसके बाद जहांदाद खान को टिम सिफर्ट ने बाउंड्री पर जीवनदान दिया, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाए।
सोढ़ी ने अब्दुल समद को आउट किया, जबकि जैक फॉल्क्स ने जहांनाद को 17 रन पर पवेलियन भेजा। डफी ने पारी के 19वें ओवर में शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद के विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी 91 रनों पर समेट दी। पाकिस्तान 18.4 ओवर में ऑलआउट हो गया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 1 विकेट पर 11वें ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।