nz vs pak highlights: न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ छक्कों की झड़ी लगाते हुए पांच विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की और पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। डुनेडिन में खेले गए मुकाबले में बारिश के कारण मैच 15 ओवर का कर दिया गया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे, जिसे न्यूजीलैंड ने 11 गेंद रहते हासिल कर लिया। 

मैच की सबसे बड़ी खासियत रही न्यूज़ीलैंड के ओपनर्स टिम सिफर्ट और फिन एलन की तूफानी बल्लेबाज़ी। शुरुआत में ही दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। पहले आठ बाउंड्री शॉट्स में से सात छक्के लगे। ये भी रिकॉर्ड है। पहले तीन ओवर में कुल 7 छक्के लगे। इससे पहले, फिलीपींस ने इंडोनेशिया के खिलाफ 2023 में पहले तीन ओवर में 8 छक्के मारे थे। 

सिफर्ट ने शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर में एक भी रन नहीं बनाया था लेकिन फिन एलन ने मोहम्मद अली के अगले ओवर में तीन छक्के जड़ दिए। इसके बाद सिफर्ट ने अफरीदी के दूसरे ओवर में 26 रन ठोक डाले, जिसमें चार लंबे छक्के शामिल थे।

सिफर्ट ने 22 गेंदों में 45 रन बनाए, जबकि एलन ने 16 गेंदों पर 38 रनों की तेज़ पारी खेली। दोनों ओपनर्स ने पांच-पांच छक्के लगाए। बीच में न्यूज़ीलैंड ने चार ओवर में चार विकेट गंवा दिए, लेकिन मिच हेय ने नाबाद 21 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। कप्तान सलमान आगा ने 28 गेंदों पर 46 रन बनाकर पारी को संभाला। उनकी पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। शादाब खान ने 14 गेंदों में 26 रन और शाहीन अफरीदी ने 22 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड के चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाए। बेन सीयर्स और जिमी नीशम को टीम में वापस शामिल किया गया और दोनों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। अब न्यूज़ीलैंड शुक्रवार को ऑकलैंड में होने वाले तीसरे मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर सकता है।