Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन बिहार के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की भी किस्मत चमक उठी। उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 1.10 करोड़ में खरीद लिया। उनका बेस प्राइज 30 लाख रुपए था। वैभव को खरीदने के लिए दिल्ली और राजस्थान के बीच मुकाबला हुआ। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
वैभव की बोली 30 लाख से शुरू हुई और 1 करोड़ के पार पहुंच गई। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले दिनों रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाया था।
इसे भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी में उड़ा तूफानी गेंदबाज, बेस प्राइज पर भी नहीं मिला कोई खरीदार
कौन है वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी ने अक्टूबर में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था। यूथ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ शतक ठोका था। वैभव ने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वैभव ने अब तक हेमंत ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 100 रन बनाए हैं।