Vaibhav Suryavanshi Age: वैभव सूर्यवंशी सोमवार को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपए में बिके हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में जगह दी है। वहीं, ऑक्शन में नीलामी के बाद उनकी उम्र को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बताया जा रहा कि वैभव ने अपनी उम्र को लेकर सही जानकारी नहीं दी है।
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में खरीदे जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा कि वैभव की उम्र 15 साल हो गई है। वहीं, बेटे पर लग रहे आरोपों पर उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि वैभव 8 साल से बीसीसीआई का बोन टेस्ट दे रहा है। उनके पिता ने पीटीआई से बात करते हुए कहा- वैभव भारत की अंडर-19 टीम के लिए डेब्यू कर चुका है। हमें ऐसा कोई डर नहीं है। जरूरत पड़ने पर वैभव फिर से जांच करवाने को तैयार है।
क्या होता है बोन टेस्ट
बोन टेस्ट से खिलाड़ियों की उम्र का सही पता लगाया जा सकता है। BCCI खिलाड़ियों की असली उम्र का पता लगाने के लिए बोन टेस्ट करवाती है।
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं और वह अपने राज्य की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने इसी साल रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ मैच में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था। इसके साथ ही उन्होंने सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में राजस्थान के खिलाफ मैच में अपना टी20 डेब्यू भी किया है। वैभव के पिता का कहना है कि मेरा बेटा विवादों से दूर रहकर सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता है। वैभव कुछ समय पहले तक डोरेमोन देखा करता था, लेकिन अब उसे सिर्फ क्रिकेट से प्यार हो गया है।