Vaibhav Suryavanshi Youngest cricketer of ipl auction:बिहार के बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर के बैटर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल अनुबंध हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। 13 साल के वैभव को आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। बोली उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये से शुरू हुई थी और राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के बीच वैभव को खरीदने में कड़ी बीडिंग वॉर हुई। आखिरकार बाजी राजस्थान के हाथ आई।
13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद तो लिया है लेकिन इसके बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या वो आईपीएल 2025 में खेल सकेंगे। क्या 13 साल के बच्चों को आईपीएल में खेलने की अनुमति है? जानें क्या कहता है नियम
जानें उम्र को लेकर क्या कहता है नियम?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए न्यूनतम आयु नीति लागू की है, जिसके अनुसार वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए खिलाड़ियों की उम्र कम से कम 15 साल होनी चाहिए। हालांकि, असाधारण मामलों में, क्रिकेट बोर्ड 15 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देने के लिए ICC से विशेष परमिशन की गुजारिश कर सकते हैं।
हसन ने 14 साल की उम्र में किया था टेस्ट डेब्यू
हसन रजा, जिन्होंने 1996 से 2005 के बीच पाकिस्तान के लिए 7 टेस्ट और 16 वनडे खेले, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का रिकॉर्ड रखते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ICC नियम बनने से 24 साल पहले 1996 में सिर्फ़ 14 साल और 227 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
आईसीसी ने अतीत में खिलाड़ियों की उम्र को लेकर एक बयान में कहा था, 'बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा में सुधार के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए न्यूनतम आयु प्रतिबंध लागू करने की पुष्टि की है, जो आईसीसी टूर्नामेंट, द्विपक्षीय सीरीज और अंडर-19 क्रिकेट समेत सभी प्रकार के क्रिकेट पर लागू होगा। मेंस, वुमेंस या अंडर-19 इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी रूप में खेलने के लिए खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु अब 15 साल होनी चाहिए।'
इसी बयान में आईसीसी ने आगे कहा था, 'असाधारण परिस्थितियों में, सदस्य बोर्ड 15 साल से कम आयु के खिलाड़ी को खेलने की अनुमति देने के लिए आईसीसी से आवेदन कर सकता है। इसमें वह स्थिति भी शामिल हो सकती है, जहां खिलाड़ी का खेल अनुभव, मानसिक विकास और सेहत ये दिखाती हो कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट की मांगों का सामना करने में सक्षम हैं।'
आईपीएल खेलने के लिए कोई न्यूनतम उम्र नहीं
हालांकि, IPL में कोई औपचारिक न्यूनतम आयु सीमा नहीं है, इसलिए खिलाड़ियों की तैयारी का फैसला फ्रेंचाइजी पर छोड़ दिया जाता है। यह साफ है कि वैभव सूर्यवंशी को 2025 में सीधे मौका नहीं मिल सकता है, लेकिन राहुल द्रविड़ और कुमार संगकारा जैसे खिलाड़ियों के साथ काम करना इस युवा खिलाड़ी के लिए सही दिशा में एक बड़ा कदम है।
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
वैभव घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा चुके हैं। इस बाएं हाथ के बैटर ने बहुत कम उम्र में ही अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। जनवरी 2024 में बिहार के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद, सूर्यवंशी ने सितंबर में भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार शतक ठोका था। उन्होंने महज 58 गेंद में सैकड़ा जमा दिया था। ये अंडर-19 टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। सूर्यवंशी आगामी अंडर-19 एशिया कप में भारत की तरफ से खेलेंगे।