Youngest Player of IPL: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे और आखिरी दिन 13 के वैभव सूर्यवंशी ने कमाल कर दिया। उन्होंने इतनी छोटी उम्र में आईपीएल की टीम में जगह बना ली। यही नहीं अब वह करोड़पति भी बन गए हैं। वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीद लिया। हाल ही में जब वैभव का नाम आईपीएल ऑक्शन में आया तो उनकी चर्चा होने लगी।
कौन है वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी महज 13 साल के हैं। इतनी छोटी उम्र में आमतौर पर बच्चें खेलने-कूदने पर ध्यान देते हैं, लेकिन वैभव की ललक ने उन्हें बिहार के एक छोटे से गांव से क्रिकेट की दुनिया में ला दिया। वैभव सूर्यवंशी ने 12 साल की उम्र में सबसे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया और 13 साल की उम्र में उनकी एंट्री दुनियाई क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में हो गई। वैभव अब करोड़पति बन गए हैं। वैभव ने हाल ही में भारत के लिए अंडर-19 यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक शतक ठोका था। वह यूथ क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं।
इसे भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी में उड़ा तूफानी गेंदबाज, बेस प्राइज पर भी नहीं मिला कोई खरीदार
ब्रायन लारा को आदर्श मानते हैं वैभव
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सूर्यवंशी के आदर्श वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हैं। हालांकि लारा से उनकी अब तक मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने कहा- जब मैं लारा से मिलूंगा तो उनके जैसे खेलने की तकनीक के बारे में पूछूंगा।
वसीम जाफर को बनाया गुरू
वैभव ने कहा कि भारत के लिए खेलना मेरा आखिरी लक्ष्य है, लेकिन पहले बेसिक चीजों पर ध्यान देना चाहते हैं। सूर्यवंशी ने बताया कि वह बल्लेबाज़ी तकनीक या किसी भी तरह की परेशानी के लिए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर से सलाह लेते हैं।