IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की कप्तानी कौन करेगा। इसको लेकर बड़ा सवाल है। आरसीबी के सीईओ राजेश मेनन टीम के नए कप्तान को लेकर पत्ते खोलने से बच रहे हैं। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में राजेश मेनन ने फ्रेंचाइजी की नीलामी प्रदर्शन को लेकर खुशी जताई। इसके साथ ही कप्तानी को लेकर कहा कि फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 

RCB ने अपने पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी को रिटेन नहीं किया। नीलामी के पहले दिन RCB किसी बड़े खिलाड़ी को नहीं खरीद पाया, लेकिन दूसरे फ्रेंचाइजी ने स्मार्ट स्टेप्स लिए, जिससे एक मजबूत और संतुलित टीम बना ली। 

वहीं, विराट कोहली के एक बार फिर कप्तान बनने की चर्चा तेज हो गई है। कोहली ने 2021 सीजन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। कोहली के लिए अच्छी बात ये है कि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। ऐसे में उन्हें आईपीएल 2025 में कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने का समय मिल सकता है।

कप्तानी के मुद्दे पर RCB के सीईओ राजेश मेनन का मानना है कि इस बारे में बात करना अभी बहुत जल्दी है। हमारे पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो नेतृत्व की क्षमता रखते हैं। हमें सभी विकल्पों का मूल्यांकन करना होगा और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

RCB के पूर्व बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को ही RCB के कप्तान के रूप में सबसे उपयुक्त विकल्प बताया। 

डिविलियर्स कह चुके हैं 'मुझे लगता है कि विराट कोहली ही RCB के कप्तान के लिए एकमात्र सही विकल्प हैं। वह अपने करियर के अंत की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन अब पहले से कहीं ज्यादा प्रेरित हैं। जब तक वह फार्म में हैं और रन बना रहे हैं, हम उन्हें मैच जिताती पारियां खेलते हुए देख रहे हैं। 

इस बीच राजेश मेनन ने कहा कि फ्रेंचाइजी नीलामी में टीम बनाने से बेहद खुश है। RCB ने पावर हिटर्स फिल सॉल्ट और टिम डेविड, आलराउंडर क्रुणाल पांड्या, अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा और अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी टीम में शामिल किया।