virat kohli on broadcasters: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टर्स (प्रसारणकर्ताओं) पर करारा तंज कसा। कोहली ने साफ कहा कि क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों की निजी जिंदगी या पसंदीदा खाने के बजाय खेल की बात होनी चाहिए। विराट ने यह बात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में रखी।

कोहली ने कहा,'एक ब्रॉडकास्ट शो को खेल की बात करनी चाहिए, न कि यह दिखाना चाहिए कि मैंने कल दोपहर में क्या खाया या दिल्ली में मेरा पसंदीदा छोले-भटूरे का ठिकाना कौन-सा है। मैच के दौरान ऐसा नहीं होना चाहिए। बल्कि, यह दिखाना चाहिए कि एक खिलाड़ी किस दौर से गुजर रहा है।'

एथलीट्स की कहानियां दिखाएं, निजी जिंदगी नहीं: कोहली
विराट ने कहा कि ब्रॉडकास्टर्स को खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष की कहानियों पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा,'हम भारत को खेलों के प्रति जागरूक देश बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारे पास विजन है और आधारभूत काम भी हो रहा। इसमें हर किसी की जिम्मेदारी है। सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर या पैसे लगाने वालों की नहीं, बल्कि देखने वालों की भी। इसके लिए सही शिक्षा की भी जरूरत है।'

ओलंपिक गोल्ड को लेकर उत्साहित दिखे विराट
विराट कोहली हाल ही में टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वर्ल्ड कप जीतकर अपने करियर को शानदार अंत दिया। लेकिन अब उनके लिए एक नई चुनौती सामने आ रही है -ओलंपिक गोल्ड। कोहली ने ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने पर खुशी जताई।

उन्होंने कहा, 'जब मैंने यह खबर सुनी तो मैं काफी खुश हुआ। दुनिया भर में जितनी भी टी20 लीग हैं, खासकर आईपीएल, उनका इसमें बड़ा योगदान है। ओलंपिक में क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीतना शानदार उपलब्धि होगी। यह पहली बार होगा और मुझे भरोसा है कि हम मेडल के करीब पहुंचेंगे।'

संन्यास पर कोहली ने बोली बड़ी बात
विराट कोहली ने अपने संन्यास को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अब वे सिर्फ खेल के प्रति अपने प्यार और जुनून के चलते मैदान पर हैं।
कोहली ने कहा कि मेरे लिए खेलना अब सिर्फ उपलब्धियों के लिए नहीं है। यह सिर्फ उस आनंद, जुनून और प्रतिस्पर्धी भावना के लिए है। जब तक वह भावना मेरे अंदर है, मैं खेलता रहूंगा। फिलहाल, मैं किसी संन्यास की योजना में नहीं हूं।