ind vs aus test: क्रिकेट है तो टीम स्पोर्ट लेकिन असल में कुछ खिलाड़ियों के बीच की जंग ही हार-जीत तय करती है। ऐसा ही कुछ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाले टेस्ट में देखने को मिल सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज और अहम हो जाती है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच पर्थ टेस्ट में दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है।
सबसे बड़ी जंग पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस और विराट कोहली के बीच देखने को मिल सकती है। कोहली का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में इस बार की जंग और दिलचस्प हो गई है।
Pat Cummins vs Virat Kohli ( विराट कोहली vs पैट कमिंस)
विराट कोहली शायद ही पिछला वनडे विश्व कप फाइनल भूले हों जब कमिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था। अब पर्थ में कोहली उसका हिसाब चुकता करने उतरेंगे। वैसे, टेस्ट में भी कमिंस ने कोहली को परेशान किया है। कमिंस ने 2017-18 की बॉर्डर गावस्कर सीरीज जो भारत में खेली गई थी, उसकी पहली गेंद पर कमिंस ने कोहली को आउट किया था।
यह भी पढ़ें: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे पर्थ टेस्ट, कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग, जानें पूरी डिटेल
इसके बाद 2018-19 में कमिंस ने 3 बार कोहली का शिकार किया था और 2020-21 में जब कोहली ने इकलौता टेस्ट खेला था, उसमें भी कमिंस ने ही उन्हें पवेलियन की राह दिखाई थी।
ऐसा नहीं है कि इस जंग में कोहली ही हमेशा उन्नीस साबित हुए। 2018 में इसी पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में कोहली ने अपने करियर की सबसे शानदार पारी खेली थी। उस टेस्ट में भी कमिंस ने ही कोहली को आउट किया था लेकिन 123 रन ठोकने के बाद। कोहली उसी प्रदर्शन को इस बार भी दोहरा सकते हैं। कोहली ने पर्थ में 4 पारियों में 65 की औसत से 254 रन बनाए हैं। कमिंस के खाते में भी यहां 16 विकेट हैं। ऐसे में इस बार दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती।
यह भी पढ़ें: 'हमारी प्लेइंग-11 तय लेकिन...' पर्थ टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह ने खेला माइंड गेम, बोले- हम तो जीरो...
Jasprit Bumrah vs Steven Smith (जसप्रीत बुमराह vs स्टीव स्मिथ)
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह और स्टीव स्मिथ के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है। ये दोनों ही अपनी-अपनी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। स्मिथ का घर में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड दमदार है। उन्होंने 8 टेस्ट में 1082 रन ठोके हैं। इसमें 5 शतक भी शामिल हैं।
भारत के पिछले दौरे पर भी स्मिथ ने सिडनी में शतक और ब्रिसबेन में अर्धशतक ठोका था। वैसे उनके और बुमराह के बीच हाल के दिनों में ज्यादा टक्कर देखने को नहीं मिली है।
2018-19 में स्मिथ बैन के कारण भारत के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। वहीं, 2022 और WTC Final में चोट के कारण नहीं खेले थे। ये दोनों 2020-21 में 3 टेस्ट में आमने-सामने हुए थे, तब बुमराह ने एक बार स्मिथ का शिकार किया था। वहीं, स्मिथ ने 52 की औसत से रन बनाए थे। इस बार बुमराह फिट हैं और अच्छे फॉर्म में हैं।
Rishabh Pant vs Nathan Lyon (ऋषभ पंत vs नाथन लॉयन)
भारत की पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत की बड़ी वजह, ऑस्ट्रेलिया के नंबर-1 स्पिनर नाथन लॉयन का जिस तरह सामना किया, वो रही है। ऋषभ पंत ने लॉयन को टिकने का मौका ही नहीं दिया था। पंत ने लॉयन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया था। 2018-19 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पंत का लॉयन के सामने औसत केवल 30 का था।
लॉयन ने उन्हें 4 बार आउट किया था। लेकिन 2020-21 में पंत ने इसका सूद समेत हिसाब लिया। तब वो लॉयन के खिलाफ 1 बार आउट हुए और 107 के औसत से रन कूटे थे। यानी इस बार भी दोनों के बीच जोर आजमाइश देखने को मिलेगी।