Team India head coach for south Africa Tour: टीम इंडिया को 12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु के बाद पुणे टेस्ट में भी जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली। तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा। इसी महीने भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर भी जाना है। जहां दोनों देशों के बीच 4 टी20 खेले जाने हैं। इस दौरे पर गौतम गंभीर भारतीय टीम के कोच नहीं होंगे, उनके स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच साउथ अफ्रीका जाएंगे। 

भारत को 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका से 4 टी20 की सीरीज खेलनी है। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को पुष्टि की कि लक्ष्मण को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए कार्यवाहक मुख्य कोच के रूप में नामित किया जाएगा। गौतम गंभीर, जिन्हें हेड कोच के रूप में न्यूजीलैंड से पहली टेस्ट सीरीज हार का सामना करना पड़ा, वह इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि रोहित शर्मा की अगुआई वाली एक भारतीय टीम को पांच टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है। भारतीय टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है। 

लक्ष्मण के साथ बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अन्य सदस्य भी होंगे- साईराज बहुतुले, ऋषिकेश कानिटकर और सुभादीप घोष - जो कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। तीनों ने हाल ही में ओमान में एशिया इमर्जिंग कप टूर्नामेंट में भारत के कोच के रूप में काम किया था। टी20 सीरीज क्रमशः 8, 10, 13 और 15 नवंबर को डरबन, गेकेबरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में खेली जाएगी। भारतीय टीम 4 नवंबर को डरबन के लिए रवाना होगी।

चार टी20 की ये सीरीज पहले अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थी, लेकिन बाद में बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के बीच इसका आयोजन किया गया। और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मौजूदा घरेलू सत्र के बीच इस श्रृंखला के आयोजन के पीछे के तर्क पर सवाल भी उठाए हैं।