Virat Kohli in Ranji Trophy: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2012 के बाद पहली बार घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। वह दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी के अंतिम ग्रुप मैच में रेलवे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। यह मुकाबला बुधवार 29 जनवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

कोहली मंगलवार को दिल्ली टीम से जुड़कर एक लंबी प्रैक्टिस सत्र में हिस्सा लेते दिखे। उन्होंने हल्के फुटबॉल वॉर्म-अप से शुरुआत की, फिर बल्लेबाजी अभ्यास किया, जहां उन्होंने स्पिन और तेज गेंदबाजों का सामना किया। कोहली ने दिन का समापन फील्डिंग ड्रिल्स के साथ किया।

दिल्ली के रणजी ट्रॉफी मैच में कोहली को कप्तानी का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इस मैच में दिल्ली का नेतृत्व आयुष बडोनी करेंगे। वहीं, स्टार विकेटकीपर-बैटर ऋषभ पंत इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे।

कोहली का रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में 23 मैच खेले हैं और 1,574 रन बनाए हैं, जिनमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 50.77 है। विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी में वापसी करना दिल्ली क्रिकेट के लिए एक अहम पल है और फैन्स को उनकी बल्लेबाजी का बेसब्री से इंतजार है।

विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन

मैच- 23
पारियां- 36
नॉट आउट- 5
रन-1,574
उच्चतम स्कोर- 173
औसत- 50.77
शतक/अर्धशतक- 5/5