WPL 2025, UPW vs MI: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। 6 मार्च 2025 को यूपी वॉरियर्स (UPW) और मुंबई इंडियंस (MIW) के बीच 16वां मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए थे। जिसे मुंबई ने 18.3 ओवर में ही चेज कर लिया।
यूपी वॉरियर्स के लिए करो या मरो मुकाबला
दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है। पिछले मैचों में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के खिलाफ हार के बाद यूपी वॉरियर्स के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति जैसा था। लेकिन एक और मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस तरह अबतक यूपी ने कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें महज 2 मैच जीती है।
प्वाइंट टेबल में दूसरे पायदान पर मुंबई
हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ विकेट से करारी हार का सामना किया था। लेकिन यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की और मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही मुंबई की टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस (MI): यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजना, जी कमलिनी, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, परुनिका सिसौदिया।
यूपी वॉरियर्स (UPW): ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, जॉर्जिया वोल, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, उमा छेत्री (विकेटकीपर), चिनेले हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, गौहर सुल्ताना, क्रांति गौड़।