Ind vs NZ Preview: महिला टी20 विश्वकप का आगाज यूएई में हो गया। पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हरा दिया। वहीं, भारत अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर (शुक्रवार) को करेगा। टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इस बार टी20 विश्वकप को जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत ने अभी तक यह खिताब नहीं जीता है। हालांकि टीम फाइनल तक पहुंची है।
भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार 4 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। जहां आप फ्री में मैच देख सकते हैं। विश्वकप में अपने अभियान का आगाज करने से पहले टीम इंडिया ने दो अभ्यास मैच खेले, जिनमें वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी।
इसे भी पढ़ें: महिला टी20 विश्वकप का पहला मुकाबला, बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को दिया 120 रनों का लक्ष्य
भारत का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रान जोनास, लेघ कास्पेरेक, मेली केर, जेस केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु।