Yashasvi Jaiswal: ऑस्ट्रेलिया में शानदार बल्लेबाजी करके लौट भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपनी होम टीम मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) और कोच ओंकार साल्वी को सूचित किया है कि वह 23 जनवरी को मुंबई में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले जाने वाले टीम के अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। हालांकि इसके बाद वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। 

उन्होंने मुंबई के कोच ओंकार साल्वी को सूचित कर दिया है कि वह रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के लिए उपलब्ध हैं। एमसीए के एक अधिकारी ने कहा- चयन समिति आने वाले दिनों में मुंबई टीम का चयन करेगी।

...तो सितारों से सजी होगी मुंबई
रोहित शर्मा ने मंगलवार को मुंबई टीम के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया और अगर वह खुद को चयन के लिए उपलब्ध कराते हैं तो मुंबई सितारों से भरी टीम उतारेगी, जिसमें अजिंक्य रहाणे भी शामिल होंगे। जायसवाल 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की सीरीज के लिए टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। जायसवाल बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई टीम के अभ्यास सत्र में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

अभ्यास सत्र के दौरान रोहित शर्मा को मुंबई के रणजी ट्रॉफी कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी करते देखा गया। मुंबई के लिए रोहित की आखिरी उपस्थिति 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ थी। रोहित ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेल के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।

पिछले साल फरवरी में बीसीसीआई ने भारत के टॉप खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी कि वह घरेलू क्रिकेट खेले। वरना गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इसके बाद बोर्ड ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन पर कार्रवाई करते हुए दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।  

तत्कालीन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह भी कहा है कि घरेलू क्रिकेट भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है और टीम इंडिया के लिए फीडर लाइन के रूप में कार्य करता है। ऑस्ट्रेलिया में 5 पारियों में 35 रन बनाने वाले रोहित दबाव में हैं। खराब फॉर्म के कारण वह सिडनी में अंतिम टेस्ट से भी हट गए।

सरफराज खान को लगी चोट 
इधर, मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को पसली में फ्रैक्चर पाया गया है, इसलिए वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। सरफराज खान टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। 

एमसीए अधिकारी ने कहा- सरफराज ने हमें सूचित किया है कि वह अगला रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेलेंगे। चूंकि वह बीसीसीआई के साथ अनुबंधित है, इसलिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी उनका मेडिकल मूल्यांकन करेगी और हमें सूचित करेगी।