नई दिल्ली। भारतीय बैटर अजिंक्य रहाणे काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड पहुंच गए हैं। वो लीसेस्टरशायर से जुड़ गए हैं और अभ्यास शुरू कर दिया है। रहाणे काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू के पांच मैच खेलने के अलावा पूरा वनडे कप भी खेलेंगे। 

लीसेस्टरशायर वनडे कप की चैंपियन है। पिछले साल लीसेस्टरशायर ने फाइनल में हैंपशर को 2 रन से हराया था। 24 जुलाई को लीसेस्टरशायर अपने खिताब बचाने के अभियान की शुरुआत नॉटिंघमशायर के खिलाफ मुकाबले से करेगी। 18 टीमों के इस टूर्नामेंट में 9-9 टीमों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। इसका फाइनल 22 सितंबर से खेला जाएगा। 

लीसेस्टरशायर काउंटी टीम ने अपने एक्स अकाउंट पर रहाणे का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो जिम सेशन की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मैदान पर भी अभ्यास किया। काउंटी चैंपियनशिप की अगर बात करें तो लीसेस्टरशायर अगले साल डिवीजन वन में प्रमोट होने की कोशिश करेगी। फिलहाल, लीसेस्टशायर के 9 मैच में 115 अंक हैं और टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।

लीसेस्टरशायर के आखिरी पांच मैच बचे हैं। टीम का पहला मैच ग्लूस्टरशर से होगा और इसके बाद टीम अपने अभियान का अंत 29 सितंबर को डर्बीशर के खिलाफ मुकाबले से करेगी। रहाणे को पिछले साल ही लीसेस्टरशायर की तरफ से खेलना था। लेकिन, नेशनल टीम से कॉल अप की वजह से वो ऐसा नहीं कर सके थे।

लीसेस्टरशायर से जुड़ने पर रहाणे ने कहा, "टीम का माहौल जैसा कि मैंने सुना था, बेहद शानदार है। सभी खिलाड़ियों ने मेरा खुले दिल से स्वागत किया। मैं यहां खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं।" रहाणे ने भारत के लिए कुल 195 मैच खेले हैं। इसमें 85 टेस्ट और 100 से अधिक टी20 और वनडे हैं।